उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे 418 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

MediaIndiaLive

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अगस्त को 122 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सस्थ ही डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली 25 गाड़ियों, 10 इलेक्ट्रिक बसों और दो ई-टूरिस्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  

बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगर निगम के करीब 61 करोड़ की लागत के 148 कार्यों का शिलान्यास करेंगे| साथ ही सीएम 47 करोड़ रुपये की लागत के 270 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, जल निकासी और पार्कों के सुंदरीकरण के कार्य भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री 14.44 करोड़ की चार परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम में कूड़ा इकट्ठा करने वाले वाहनों के चालकों को रोजगार प्रमाणपत्र भी सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अर्पिता मुखर्जी का दावा, गौरमौजूदगी में रखा गया था पैसा

देहरादून: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार हुई अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि मेरे घर से जब्त किया गया पैसा मेरा नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि यह पैसा उनकी गौरमौजूदगी में रखा गया था। दरअसल, कुछ दिन पहले अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करीब 50 करोड़ से […]

You May Like

error: Content is protected !!