#हादसा। बलौदा बाजार एसएसपी दीपक झा ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों को पिकअप गाड़ी लेकर जा रही थी। इसी दौरान गोदा पुल के पास के पास ट्रक ने पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
Chhattisgarh | Six, five of them women, die in truck-pickup collision
Six persons, including a child and woman, were killed in a road accident that took place in the Baloda Bazaar district of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना इलाके में गोदा पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे और महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलौदा बाजार एसएसपी दीपक झा ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों को पिकअप गाड़ी लेकर जा रही थी। इसी दौरान गोदा पुल के पास के पास ट्रक ने पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। मदद के लिए स्थानीय लोग मौके पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और शवों और घायलों को निकल कर अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें… हादसा | उप्र: एटा में कबाड़ी की दुकान में घुसी स्कॉर्पियो कार, 4 की मौत; 2 गंभीर
यह भी पढ़ें… हादसा। छ्त्तीसगढ़ के कोरबा में कार-ट्रक की टक्कर, परिवार के 4 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें… हादसा | मध्य प्रदेश: खरगोन में पुल से गिरी बस, 15 की मौत,25 घायल
राज्य के CM भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बलौदा बाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगतजनों के परिवारों को हिम्मत दे। हम सब दुःख में साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ॐ शांति:”