#हादसा | बलौदाबाजार के अर्जुनी क्षेत्र की दर्दनाक हादसा हुआ जब गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 11 लोगों की जान चली गई। हादसे में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
Chhattisgarh | 11 people were killed and several others injured after a pickup vehicle collided with a truck in the Baloda Bazaar-Bhatapara district
छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे की खबर है। इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक बीती रात बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इसकी पुष्टि एसडीओपी भाटापारा, सिद्धार्थ बघेल ने की है।
खबरों के मुताबिक, बलौदाबाजार के अर्जुनी क्षेत्र की दर्दनाक हादसा हुआ जब गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 11 लोगों की जान चली गई। हादसे में 2 बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।


