मप्र: छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा

MediaIndiaLive

Chhatarpur Deputy Collector Nisha Bangre suddenly resigned, accused the administration

Chhatarpur Deputy Collector Nisha Bangre suddenly resigned, accused the administration
Chhatarpur Deputy Collector Nisha Bangre suddenly resigned, accused the administration

मामला छतरपुर जिले लवकुशनगर का है, यहां एसडीएम के पद पर निशा बांगरे पदस्थ हैं। वह बैतूल जिले के आमला में 25 जून से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने अवकाश मांगा और आवेदन भी किया।

Chhatarpur Deputy Collector Nisha Bangre suddenly resigned, accused the administration

मध्य प्रदेश की एक महिला डिप्टी कलेक्टर ने अपनी नौकरी से सिर्फ इसलिए इस्तीफा दे दिया, क्योंकि उसके घर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में जाने की अनुमति देने से सामान्य प्रशासन विभाग ने इनकार कर दिया था।

मामला छतरपुर जिले लवकुशनगर का है, यहां एसडीएम के पद पर निशा बांगरे पदस्थ हैं। वह बैतूल जिले के आमला में 25 जून से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने अवकाश मांगा और आवेदन भी किया ,मगर उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस आयोजन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली।

इस आयोजन के संयोजक उनके पति हैं। वह अपने मकान के गृहप्रवेश के साथ ही विश्व शांति दूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने जाना चाहती थीं। धार्मिक आयोजन में जाने के लिए अवकाश और अनुमति न मिलने से नाराज निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए वे इस्तीफा दे रही हैं।

ज्ञात हो कि पिछले काफी अरसे से निशा बांगरे अवकाश पर रहीं और उनके आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में आमला से चुनाव लड़ने की भी चर्चा है। एक बार तो वह स्वयं भी कह चुकी हैं कि जनता अगर ऐसा चाहती है, तो वे विचार करेंगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टिंग मामले में पूर्व CM हरीश रावत, हरक सिंह समेत चार नेताओं की होगी वॉयस सैंपलिंग, CBI कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Uttarakhand Sting | CBI notice to four including former CM Harish Rawat, Harak Singh, voice sampling will have to be done in this case
Uttarakhand Sting | CBI notice to four including former CM Harish Rawat, Harak Singh, voice sampling will have to be done in this case

You May Like

error: Content is protected !!