अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा में हाथी हुए बेकाबू, मची भगदड़, कई के घायल होने की खबर

admin
Chaos erupts at Ahmedabad’s Jagannath Rath Yatra as elephants run amok
Chaos erupts at Ahmedabad’s Jagannath Rath Yatra as elephants run amok

यह घटना तब घटी जब रथ यात्रा अपने प्रारंभिक पड़ाव में थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हाथी के अचानक उग्र होने से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

Chaos erupts at Ahmedabad’s Jagannath Rath Yatra as elephants run amok

अहमदाबाद की ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब शोभायात्रा में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया। यह घटना तब घटी जब रथ यात्रा अपने प्रारंभिक पड़ाव में थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हाथी के अचानक उग्र होने से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

हालांकि, प्रशासन और आयोजकों की सतर्कता के चलते स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया। प्रशिक्षित महावतों और पुलिस बल की मदद से हाथी को नियंत्रित किया गया और किसी भी बड़े हादसे को टाल दिया गया। इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की बात कही है।

इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में बेकाबू हाथी रथयात्रा से अलग होकर भागता दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरा वीडियो हाथी के बेकाबू होने के बाद का है। इस वीडियो में अन्य हाथी भी असामान्य व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं और उनके महावत उन्हें काबू करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि, इन हाथियों ने कोई उत्पात नहीं मचाया, लेकिन एक हाथी के बेकाबू होने के बाद अन्य हाथियों ने भी थोड़ा असामान्य व्यवहार किया था।

अहमदाबाद रथयात्रा के दौरान शोर की वजह से एक हाथी बेकाबू हुआ था। महावतों और जू अथॉरिटी के कर्मचारियों ने बेकाबू हाथी को कंट्रोल किया। इस घटना के बाद कुल तीन हाथियों को रथ यात्रा से अलग किया गया। इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: अमेठी में मुफ्त राशन योजना, खाद्य मंत्री के प्रभार वाले जिले में राशन की बोरियों में मिला मिट्टी-नमक, केस दर्ज करने के निर्देश

राशन में नमक और मिट्टी की मिलावट सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को मिलावटी खाद्यान्न बदलवाकर उसके स्थान पर स्वच्छ खाद्यान्न देने के निर्देश दिए। Uttar Pradesh | Soil and salt found in ration for poor people in Amethi! उत्तर […]
Uttar Pradesh | Soil and salt found in ration for poor people in Amethi!

You May Like

error: Content is protected !!