देश में कोरोना का नया वेरिएंट, चंडीगढ़ में भी मास्क जरूरी, एडवाइजरी जारी

admin

Chandigarh makes wearing face masks mandatory in public places amid Covid sub-variant JN.1 scare

Chandigarh makes wearing face masks mandatory in public places amid Covid sub-variant JN.1 scare
Chandigarh makes wearing face masks mandatory

नए सब वेरिएंट JN.1 के अब तक 40 देशों में केस सामने आ चुके हैं। भारत में फिलहाल कोविड संक्रमण के 2300 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। इसमें नए सब वेरिएंट JN.1 के 21 मामले हैं।

Chandigarh makes wearing face masks mandatory in public places amid Covid sub-variant JN.1 scare

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खौफ लौट आया है। कोविड के नए वेरिएंट ने सरकारों के साथ लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही वजह है कि कई राज्यों में गाइडलाइन जारी करने के साथ पाबंदिया लगनी शुरू हो गई हैं। नए वेरिएंट को खतरे को देखते हुई चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को मास्क लगाने सलाह दी है। प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की भी हिदायत दी है।

नए सब वेरिएंट JN.1 के अब तक 40 देशों में केस सामने आ चुके हैं। भारत में फिलहाल कोविड संक्रमण के 2300 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। इसमें नए सब वेरिएंट JN.1 के 21 मामले हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 20 नए केस सामने आए हैं। साथ ही दो लोगों की इससे जान चली गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बेंगलुरु में 16 दिसंबर को 44 साल के एक मरीज की मौत हुई। 17 दिसंबर को 76 साल के एक मरीज की भी कोरोना से जान चली गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ने बताया कि नया वेरिएंट जेएन.1 संक्रामक है, लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं। दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। इस बीच अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार जीनोम अनुक्रमण की निगरानी बढ़ाएगी।

कोरोना के नए सब वेरिएंट JN.1 सबसे पहला केस अगस्त में लक्जमबर्ग में सामने आया। इसके बाद यह धीरे-धीरे 36 से 40 देशों में फैल गया। WHO ने इसे वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट कहा है। कोविड के चलते बीते दो हफ्ते में देश के अंदर 16 मरीजों की जान जा चुकी है। इन मरीजों को पहले से कई गंभीर बीमारी थीं. यानी यह लोग को कोमोरबिडिटीज से पीड़ित थे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ठप हुआ एलन मस्क का ‘X’, यूजर्स नहीं कर पा रहे पोस्ट

Elon Musk's X social media platform suffers global outage
Elon Musk's X social media platform suffers global outage

You May Like

error: Content is protected !!