अजित पवार के प्लेन को उड़ाने वाली युवा लेडी पायलट शांभवी पाठक की विमान दुर्घटना में मौत

admin

Captain Shambhavi Pathak The Young Pilot Killed In Ajit Pawar Plane Crash

Captain Shambhavi Pathak The Young Pilot Killed In Ajit Pawar Plane Crash
Captain Shambhavi Pathak The Young Pilot Killed In Ajit Pawar Plane Crash

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का एक विमान हादसे में निधन हो गया. वह करीब 66 वर्ष के थे. वह मुंबई से अपने गृह नगर बारामती जा रहे थे तभी लैंडिंग के वक्त विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान को एक युवा लेडी पायलट शांभवी पाठक उड़ा रही थीं. उनके साथ विमान में कैप्टन सुमित और एक अन्य क्रू मेंबर भी थे.

Captain Shambhavi Pathak The Young Pilot Killed In Ajit Pawar Plane Crash

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार सुबह एक विमान हादसे में निधन हो गया. वह मुंबई से बारामती जा रहे थे. बारामती में जिला परिषद चुनाव है. इसी से जुड़ी चुनावी सभा में वह शिरकत करने वाले थे. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा कोहरे के कारण हुआ. पायलट ने कंट्रोल खो दिया और एयरपोर्ट के पास खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान को लेडी पायलट शांभवी पाठक उड़ा रही थीं. शांभवी की पढ़ाई मुंबई में हुई थी. शांभवी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिक्स और एविएशन साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की थी. पायलट बनने के लिए शांभवी पाठक ने न्यूजीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी से कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ली थी. शांभवी ने ⁠साल 2018 से 2019 के बीच प्रोफेशनल फ्लाइंग सीखी. ⁠यहीं से उन्हें न्यूजीलैंड सिविल एविएशन अथॉरिटी का कमर्शियल पायलट लाइसेंस भी मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक विमान को अनुभवी कैप्टन सुमित और फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक पायलट कर रहे थे. इस भयानक हादसे में दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिंकी माली फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में कार्यरत थीं. दुर्घटना में शामिल विमान वीएसआर वेंचर्स कंपनी का लेयरजेट 45 था और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था.

फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक

फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक 2022 से वीएसआर वेंचर्स के साथ कार्यरत थीं. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से विमानन शिक्षा प्राप्त की थी. इसके बाद, उन्होंने 2018-19 में न्यूजीलैंड स्थित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक पायलट अकादमी से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया. वह एक बेहद प्रतिभाशाली और दृढ़ निश्चयी पायलट के रूप में जानी जाती थीं.

लगभग 9,752 किलोग्राम वजनी इस विमान को उड़ाने वाली शांभवी पाठक 2022 से कंपनी से जुड़ी हुई थीं. मुंबई विश्वविद्यालय से विमानन शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने 2018 और 2019 के बीच न्यूजीलैंड में इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया.

विमान टक्कर के बाद चकनाचूर हो गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे में अजित पवार, विदीप जाधव, कैप्टन सुमित, शांभवी पाठक और पिंकी माली समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. डीजीसीए ने सभी पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. विमान का मलबा पूरी तरह जलकर राख हो गया. डीजीसीए ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

वीएसआर वेंचर्स का विमान

इस विमान की मालिक कंपनी वीएसआर वेंचर्स है, जो दिल्ली की एक निजी विमानन कंपनी है. इसकी स्थापना 2011 में हुई थी. कैप्टन विजय सिंह और कैप्टन रोहित सिंह इस कंपनी के मालिक हैं. दिलचस्प बात यह है कि 14 सितंबर, 2023 को इसी कंपनी का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था

यह भयावह हादसा सुबह 8:45 से 9:15 बजे के बीच हुआ. अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार और जनसभाओं को संबोधित करने के लिए मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे. बारामती हवाई अड्डे के रनवे पर उतरने की कोशिश के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण विमान रनवे पर उतरने के बजाय पास के एक खेत में जा गिरा

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

error: Content is protected !!