ईरान से चीन जा रहे विमान में बम! भारत में लैंडिंग की नहीं मिली इजाजत, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी

MediaIndiaLive

‘Bomb threat’ onboard Iranian plane over Indian airspace triggers alert, IAF jets scrambled

भारतीय हवाई क्षेत्र में जिस ईरानी यात्री जेट पर ‘बम की धमकी’ की सूचना मिली थी, उसका अंतिम गंतव्य चीन है। भारत में इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत ना मिलने के बाद अब यात्री जेट चीन की ओर बढ़ रहा है।

‘Bomb threat’ onboard Iranian plane over Indian airspace triggers alert, IAF jets scrambled

भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी यात्री जेट (Iranian Passenger Jet) पर ‘बम’ की खबर से हड़ंकप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, यात्री जेट अब चीन की ओर बढ़ रहा है वहीं विमान की निगरानी के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम जुट गई है।

‘Bomb threat’ onboard Iranian plane over Indian airspace triggers alert, IAF jets scrambled

आपको बता दें, भारतीय हवाई क्षेत्र में जिस ईरानी यात्री जेट पर ‘बम की धमकी’ की सूचना मिली थी, उसका अंतिम गंतव्य चीन है। अब यात्री जेट चीन की ओर बढ़ रहा है।

एटीसी सूत्रों ने बताया कि तेहरान से चीन के गुआंगझू जा रहे महान एयर के विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी से बात की थी। जैसे ही विमान के पायलट को बम धमकी वाली कॉल मिली उसने इसके बाद दिल्ली एटीसी से संपर्क साधा था। विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने ईरान के यात्री विमान को रोकने की भी कोशिश की।

वहीं न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैसे ही ईरानी प्लेन भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया वैसे ही भारतीय वायुसेना सुखोई विमानों को एक्टिव कर दिया गया था। पंजाब और जोधपुर एयरबेस से भारतीय वायु सेना के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को यात्री विमान को रोकने के लिए भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंगाई | आम जनता पर मार, त्योहारी सीजन के साथ आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में तेजी जारी, बिगड़ा रसोई का बजट

Prices of essential commodities on the rise ahead of festive season
Prices of essential commodities on the rise ahead of festive season

You May Like

error: Content is protected !!