बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तबीयत खराब हो गई है. बीते रोज़ वो अहमदाबाद में थे, बताया जा रहा है कि वहां उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद किंग खान को वहां एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. शाहरुख मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला देखने पहुंचे थे.
Bollywood Icon Shah Rukh Khan Hospitalized in Ahmedabad During IPL Qualifier Visit
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को तबीयत बिगड़ गई. भयंकर गर्मी और हीट वे (लू) के कारण उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाहरुख के एडमिट होने के बाद पुलिस ने केडी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी.
शाहरुख खान मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले को देखने पहुंचे थे. इस मुकाबले में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
अहमदाबाद में भयंकर गर्मी पड़ रही है. आज भी पारा 43 डिग्री के आस पास बना हुआ है. ऐसे में किंग खान भी इस भारी गर्मी से बच नहीं पाए और दोपहर में उनकी तबीयत खराब हो गई. फिलहाल किंग खान का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में उनके साथ जूही चावला भी मौजूद हैं.
मैदान पर दिखे थे शाहरुख
बीते रोज़ अहमदाबाद में आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच खेला गया था. इसमें शाहरुख की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और एसआरएच को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी. टीम के उमदा प्रदर्शन से शाहरुख बेहद खुश नज़र आए. मैच के बाद वो मैदान पर भी खिलाड़ियों के साथ देखे गए. बाद में उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में पहुंचे हज़ारों समर्थकों का आभार व्यक्त किया.