गर्मी से बिगड़ी शाहरुख खान की तबीयत, अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

admin

Bollywood Icon Shah Rukh Khan Hospitalized in Ahmedabad During IPL Qualifier Visit

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तबीयत खराब हो गई है. बीते रोज़ वो अहमदाबाद में थे, बताया जा रहा है कि वहां उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद किंग खान को वहां एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. शाहरुख मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला देखने पहुंचे थे.

Bollywood Icon Shah Rukh Khan Hospitalized in Ahmedabad During IPL Qualifier Visit

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को तबीयत बिगड़ गई. भयंकर गर्मी और हीट वे (लू) के कारण उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाहरुख के एडमिट होने के बाद पुलिस ने केडी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी.

शाहरुख खान मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले को देखने पहुंचे थे. इस मुकाबले में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

अहमदाबाद में भयंकर गर्मी पड़ रही है. आज भी पारा 43 डिग्री के आस पास बना हुआ है. ऐसे में किंग खान भी इस भारी गर्मी से बच नहीं पाए और दोपहर में उनकी तबीयत खराब हो गई. फिलहाल किंग खान का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में उनके साथ जूही चावला भी मौजूद हैं.

मैदान पर दिखे थे शाहरुख

बीते रोज़ अहमदाबाद में आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच खेला गया था. इसमें शाहरुख की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और एसआरएच को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी. टीम के उमदा प्रदर्शन से शाहरुख बेहद खुश नज़र आए. मैच के बाद वो मैदान पर भी खिलाड़ियों के साथ देखे गए. बाद में उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में पहुंचे हज़ारों समर्थकों का आभार व्यक्त किया.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट: कार चला रहे नाबालिग के परिवार के हैं अंडरवर्ल्ड संग रिश्ते, दादा पर हत्या का केस...

Pune Porsche Accident | Minor driver's grandfather had links with underworld
Pune Porsche Accident | Minor driver's grandfather had links with underworld

You May Like

error: Content is protected !!