News Click पोर्टल पर मचा बवाल, BJP सांसद दुबे का आरोप, भारत विरोधी है News Click चीन के पैसे से मोदी के खिलाफ माहौल बनाया
BJP MP’s allegation in Parliament, is anti-India News Click, created atmosphere against Modi with China’s money
भाजप सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को लोकसभा में मीडिया में चाइनीज फंडिंग का मुद्दा उठाया। सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि देश में चीन के पैसे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाया गया।
उन्होंने कहा कि ‘News Click’ में चीन से पैसा आया। News Click देश विरोधी है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर से सनसनीखेज खुलासा
इस संबंध में न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि चीन News Click को फंडिंग करता है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में बताया गया कि भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए पैसे दिए गए। चीन की ओर से 38 करोड़ रुपए दिए गए। News Click के प्रमोटर के ईमेल से खुलासा हुआ है। बीजेपी ने News Click पर चीन की इमेज चमकाने और देश में चीन का प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप लगाया है।
गौतम नवलखा को किए 20.53 लाख ट्रांसफर
भाजप ने आरोप लगाया है कि News Click ने गौतम नवलखा को 20.53 लाख ट्रांसफर किए हैं। गौतम नवलखा पर माओवादियों से लिंक का आरोप है। बीजेपी का कहना है कि गौतम नवलखा भीमा-कोरेगांव केस में भी आरोपी है। आरोप है कि News Click की कंपनी ने CPM को भी पैसे दिए। CPM के IT सेल मेंबर को 52 लाख रुपए दिए गए। आरोप में News Click में काम करने वाले पत्रकारों को भी चीनी फंड की बात कही गई है।
मनी लॉन्डरिंग के जरिए आए 9.59 करोड़ रुपए
News Click की जांच के दौरान जो खुलासा हुआ है, उसमें बताया गया कि 9.59 करोड़ रुपए मनी लॉन्डरिंग के जरिए आए। चाइनीज लिंक वाली कंपनियों ने News Click में पैसा लगाया। चाइनीज फंडिंग का इस्तेमाल मोदी विरोधी प्रोपेगेंडा में किया गया। भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए 2018 से 2021 के बीच News Click को 28.29 करोड़ मिले। फंडिंग के पूरे गठजोड़ का नेतृत्व अमेरिकी बिजनेसमैन नेविल राय सिंघम करता है। नेविल राय की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना से मिलीभगत का आरोप है।
2021 में न्यूज क्लिक के संस्थापक के आवास पर हुई थी ईडी की छापेमारी
9 फरवरी 2021 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास पर छापेमारी की थी। ईडी के सूत्रों ने खुलासा किया कि न्यूज क्लिक को एक अमेरिकी कंपनी से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के माध्यम से 10 करोड़ रुपए मिले थे। 2021 में न्यूज क्लिक पर ईडी के छापे से पता चला कि पोर्टल को तीन साल की अवधि में चीन से 38 करोड़ रुपए मिले।
‘राहुलजी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीन के प्रति झलका प्यार’, अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
‘न्यूज क्लिक’ पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ‘न्यूज क्लिक’ पर कांग्रेस और विपक्ष की भूमिका पर कड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘राहुलजी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीन के प्रति प्यार दिखता था और भारत के प्रति दुष्प्रचार का एजेंडा था।’
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की ओर निशाना साधते हुए कहा कि ‘एंटी इंडिया कैंपेन ये लोग चलाते थे। इनके यहां चीन के प्रति सम्मान है। जब मैं न्यूज क्लिक के प्रति बात करता हैूं। इसकी फंडिंग की तब भारत में इसके खिलाफ छापे पड़े। उसमें कहां कहां से पैसा लिया, कहां से पैसे आए। इन सबकी जानकारी है।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘
यदि आप इनकी फंडिंग का जाल देखेंगे तो नेवलराय सिंघम ने इसकी फंडिंग की। फंडिंग उसे चीन की ओर से आई। इसमें नेवलराय का संबंध चीन के साथ है।’
‘फ्री न्यूज के नाम पर फेक न्यूज’ परोसने वालों के साथ खड़ी हुई कांग्रेस
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि ‘हमने 2021 में न्यूज क्लिक के बारे में खुलासा कर दिया था कि कैसे यह एंटी इंडिया कैंपेन करता था। उसमें कांग्रेस और विपक्षी दल भी कैसे जुड़कर सामने आए? ठाकुर ने कहा कि ‘ये खुलकर उनके साथ थे। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सभी साथ थे और तब ये लोग कहते थे मोदी सरकार ‘फ्रीडम आफ प्रेस’ के खिलाफ काम करती है। चीन के नैरेटिव को बनाने के लिए ये सभी साथ मिलकर जुड़कर खड़े हो गए। भारत को भ्रमित किया गया। फ्री न्यूज के नाम पर फेक न्यूज परोसने वाले कांग्रेस और अन्य दल इनके साथ जुड़ गए।’
अनुराग ठाकुर ने बताया कि विदेशी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने ये खुलासा किया है कि कैसे काम चल रहा था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम भारत को टुकड़े टुकड़े नहीं होने देंगे। चाहे कांग्रेस उनके साथ जाकर खड़ी हो जाए। आज ईडी जब फंडिंग के खिलाफ छापा मारती है तो ये बोलने लगते हैं।’
एंटी इंडिया एजेंडा नहीं चलेगा: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने आडवाणी जी के एक वक्तव्य का उदाहरण देते हुए बताया कि आडवाणीजी ने एक बार कहा था कि ‘देश के खिलाफ जब कोई एजेंडा चलता है तो सभी को साथ में खडे होना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य कि कांग्रेस ने देश के दुश्मनों के साथ हाथ मिलाया।’ केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने आगे कहा कि जब ओलिंपिक हुए तो गांधी परिवार को न्योता मिला था। खेल देखने गए थे, खेल करके आ गए। डोकलाम में अतिक्रमण का प्रयास जब चीन ने किया, तो सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। तब राहुल गांधी चीन के डिप्लोमेट के साथ हाथ मिला रहे थे, खाना खा रहे थे। इससे पता चलता है कि 2008 में एग्रीमेंट हो गया था, पेंमेंट भी हो गई थी राजीव गांधी फाउंडेशन को।’