बिहार: जहानाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर

admin

Bihar | Two laborers died, one critical after being hit by a train in Jehanabad.

Bihar | Two laborers died, one critical after being hit by a train in Jehanabad.
Bihar | Two laborers died, one critical after being hit by a train in Jehanabad.

इस घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहानाबाद रेल थाना प्रभारी मन्नू कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Bihar | Two laborers died, one critical after being hit by a train in Jehanabad.

बिहार के जहानाबाद जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। रेल पटरी पार कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मजदूर घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, मखदुमपुर थानाक्षेत्र के कई मजदूर शुक्रवार की सुबह काम की तलाश में जिला मुख्यालय आ रहे थे। इसी दौरान वे सभी रेल पटरी पार कर रहे थे। उसी समय जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में तीन मजदूर आ गए।

इस घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहानाबाद रेल थाना प्रभारी मन्नू कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कहा जा रहा है कि मजदूर घने कोहरे की वजह से ट्रेन नहीं देख सके और यह घटना घट गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चिंता... अपने ही बोझ से डूब जाएंगे दुनिया के कई शहर, अध्ययन रिपोर्ट

These cities will sink not only due to climate change but also due to their own burden, study reports
These cities will sink not only due to climate change but also due to their own burden, study reports

You May Like

error: Content is protected !!