बिहार: बेगूसराय में घर में घुसकर जेडीयू नेता निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या

admin

Bihar | JDU leader Nilesh Kumar shot dead inside house in Begusarai

Bihar | JDU leader Nilesh Kumar shot dead inside house in Begusarai
Bihar | JDU leader Nilesh Kumar shot dead inside house in Begusarai

बताया जाता है कि मंगलवार की रात छौड़ाही थाना अंतर्गत पीर नगर गांव निवासी निलेश कुमार घर में सोए हुए थे, तभी तीन बाइक पर सवार होकर आए छह से सात अपराधियों ने बिना कुछ बोले सोए अवस्था में ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

Bihar | JDU leader Nilesh Kumar shot dead inside house in Begusarai

बिहार के बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर सोए हुए निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जेडीयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष थे। घटना के कारणों की सही जानकारी सामने नहीं आई है।

हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे पुराना विवाद बताकर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात छौड़ाही थाना अंतर्गत पीर नगर गांव निवासी निलेश कुमार घर में सोए हुए थे, तभी तीन बाइक पर सवार होकर आए छह से सात अपराधियों ने बिना कुछ बोले सोए अवस्था में ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। नीलेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इधर, गोली की आवाज सुनकर गांव और घर के लोग जब घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे। मृतक के परिजनों के मुताबिक, नीलेश रोज घर के पास ही बथान (पालतू पशुओं के रहने की जगह) में सोते थे। घटना के समय आसपास कोई विवाद नहीं था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जो बारीकी से सबूत जुटा रही है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों से पुराने जमीन विवाद की बात सामने आई है।

जमीन विवाद को लेकर मामला भी दर्ज हुआ था। इस बीच, पुलिस ने दावा किया है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान के सीकर में बस और ट्रक की टक्कर में चार श्रद्धालुओं की मौत, 27 घायल

Rajasthan: 4 killed, 27 injured in bus-truck collision on Jaipur-Bikaner National Highway
Rajasthan: 4 killed, 27 injured in bus-truck collision on Jaipur-Bikaner National Highway

You May Like

error: Content is protected !!