बिहार के समस्तीपुर में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। दरअसल, दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई।
Samastipur, Bihar: A major rail accident was narrowly avoided in Samastipur when the Bihar Sampark Kranti Express, traveling from Darbhanga to New Delhi, split into two parts
समस्तीपुर. सोमवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरभंगा से दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इस घटना के बाद यात्रियों की रेल यात्रियों की सांसें हलक में अटक गई. दरअसल, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. साथ ही इस रूट पर आ रही बाकी ट्रेनों को तत्काल रोकने का आदेश दिया गया, ताकि किसी हादसे को टाला जा सके.
चालक की सूझबूझ से टला हादसा
इस घटना के बाद रेल यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया. खुदीराम बोस पूरा और कर्पूरी ग्राम के बीच हुए इस हादसे के बाद ड्राइवर द्वारा नजदीकी स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दिए जाने के बात मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने टूटे हुए कपलिंग को ठीक किया और उसे आगे के लिए रवाना किया गया. इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई.
कोई हताहत नहीं
ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलते ही सोनपुर मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हादसे के बाद ट्रेन पूसा स्टेशन के पास ही खड़ी थी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए हैं. सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग टूटने से हादसा हुआ है. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं, ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.