वीडियो | वंदे भारत में भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | Shows ‘Bad Quality Food’ Served On Vande Bharat Express Week After Viral Garbage Clip

Bad Quality Food' Served On Vande Bharat Express
Bad Quality Food’ Served On Vande Bharat Express

#देखें_वीडियो | मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना और देशी की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत का मामला समाने आया है।

#WATCH_VIDEO | Shows ‘Bad Quality Food’ Served On Vande Bharat Express Week After Viral Garbage Clip

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना और देशी की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत का मामला समाने आया है।

खबर में ख़ास …

  • ट्रेन पर मिलने वाले खाने को लेकर एक यात्री ने वीडियो अपलोड कर नाराजगी जाहिर की
  • क्लिप को वंदे भारत ट्रेन में शूट किया गया था जो विजाग से हैदराबाद की ओर जा रही थी
  • भारतीय रेलवे में अक्सर खाने की गुणवत्ता को लेकर प्रश्नचिन्ह उठते रहते हैं
Bad Quality Food’ Served On Vande Bharat Express

एक महीने पहले ही विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में इसकी पुष्टि की गई है। यात्री ने दावा किया कि वंदे भारत ट्रेन में खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसा जा रहा है। यात्री ट्रेन में अपने द्वारा खाए गए पकौड़े से तेल निचोड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरटीसी) ने लिखा, सर, संबंधित अधिकारी को सुधारात्मक उपायों के लिए सूचित कर दिया गया है।

दरअसल 3 फरवरी को सफर के दौरान नाश्ते में मिले पकौड़े को निचोड़ने का ²श्य एक पत्रकार रमेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। हालांकि, आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) ने वीडियो के जवाब में कहा कि उन्होंने मामले में सुधारात्मक उपाय शुरू कर दिया है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन की एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें चारों तरफ कचरा नजर आ रहा था। इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन में सफाई व्यवस्था की वीडियो शेयर करते हुए यात्रियों से कचरा ना फैलाने और सफाई में सहयोग करने की अपील की थी।

गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो शताब्दी से भी ज्यादा यानी कि 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आखिरकार केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति की

Five judges appointed to Supreme Court: Law Minister Kiren Rijiju
Women can offer namaz in mosques: AIMPLB to Supreme Court

You May Like

error: Content is protected !!