उत्तर प्रदेश के हापुड़ के 2.3 फीट लंबे अज़ीम मंसूरी की शादी हुई

MediaIndiaLive

Azeem Mansoori, a 2.3 feet tall man, gets married in Uttar Pradesh’s Hapur

Azeem Mansoori, a 2.3 feet tall man, gets married in Uttar Pradesh's Hapur
Azeem Mansoori, a 2.3 feet tall man, gets married in Uttar Pradesh’s Hapur

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के 2.3 फीट लंबे अज़ीम मंसूरी की शादी हुई

Azeem Mansoori, a 2.3 feet tall man, gets married in Uttar Pradesh’s Hapur

शामली में कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी की दिल की मुराद आखिरकार आज पूरी हो गई। कई दिनों से अपनी शादी के लिए प्रयास में जुटा अजीम मंसूरी बुधवार सुबह अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए हापुड़ रवाना हो गया। इस दौरान उसके परिजन भी काफी खुश नजर आए। उत्तर प्रदेश के शामली में रहने वाले 2.3 फुट के अजीम मंसूरी की शादी का दिन आया तो उनकी और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंसूरी आज परिजनों के साथ बैंड-बाजा-बरात लेकर हापुड़ पहुंच गए हैं। हापुड़ की रहने वाली तीन फीट की बुशरा के साथ आज उनका निकाह होगा, जिसके बाद वह अपनी दुल्हन के साथ अपने घर लौटेंगे।

Azeem Mansoori, a 2.3 feet tall man, gets married in Uttar Pradesh’s Hapur

दरअसल, पिछले साल ढाई फीट कद वाले अजीम मंसूरी(29) ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई थी। कहा था कि सर आप पुलिस की हूटर वाली गाड़ी बुला लो और मेरे साथ घर पर चलो। मेरे अब्बू-अम्मी से मेरी शादी कराने के लिए सिफारिश कर दो। मैं आपका यह अहसान मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा।

बता दें कि अजीम बेहद शिद्दत से निकाह करना चाहता था। वह काफी लंबे समय से अपनी सपनों की रानी की तलाश में जुटा हुआ था। निकाह कराने के लिए अजीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह से भी गुहार लगाई थी। कुछ समय पहले उसने शामली महिला थाने में पहुंचकर भी निकाह कराने के लिए गुहार लगाई थी। उसने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से भी मदद मांगी थी। लेकिन बात नहीं बन रही थी।

अजीम ने अधिकारियों से गुजारिश की थी कि उसने लड़की ढूंढ ली है लेकिन अब घरवाले नहीं मान रहे हैं। आप जाकर घरवालों को शादी के लिए राजी करा दीजिए। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने घरवालों से बात की तो उनका कहना था कि वे मकान बनाने के बाद दोनों भाइयों की शादी एकसाथ करना चाहते हैं।

बहरहाल, अब अजीम का सपना साकार होने जा रहा है। शामली के कैराना क्षेत्र के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी हाजी नसीम मंसूरी के सबसे बड़े बेटे अजीम मंसूरी का कद महज 2 फीट 6 इंच है। अजीम का कहना है कि उसके माता पिता छोटा कद होने की वजह से उसका निकाह नहीं करा पा रहे थे। लेकिन, अब निकाह होने से वह बेहद खुश हैं।

अपनी शादी को लेकर अजीम मंसूरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गया था। उसने पुलिस से कई बार शादी कराने की मांग की थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी गुहार लगाई थी। उनकी पत्नी डिंपल यादव से मुलाकात भी की थी। आखिरकार बुधवार को उसके मन की मुराद पूरी हो ही गई।

हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी 3 फुट 2 इंच कद की बुशरा और कैराना क्षेत्र के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी 2 फुट छह इंच कद के अजीम मंसूरी का आज निकाह होगा। दोनों परिवारों ने धूमधाम से निकाह में शामिल हुए हैं। दोनों ही परिवारों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CRPF में पहली बार दो महिला अधिकारी IG में प्रोन्नत, सीमा धुंडिया बिहार, एनी अब्राहम RAF प्रमुख बनीं

Two CRPF women officers have been promoted to the rank of Inspector General for the first time. IG Seema Dhundiya will head the Bihar Sector of CRPF and IG Annie Abhram will head Rapid Action Force (RAF): CRPF
Two CRPF women officers have been promoted to the rank of Inspector General for the first time. IG Seema Dhundiya will head the Bihar Sector of CRPF and IG Annie Abhram will head Rapid Action Force (RAF): CRPF

You May Like

error: Content is protected !!