7.1 तीव्रता के भूकंप से चीन में 53 लोगों की मौत

admin

At least 53 dead, 62 others injured after earthquakes hit Tibet

At least 53 dead, 62 others injured after earthquakes hit Tibet
At least 53 dead, 62 others injured after earthquakes hit Tibet

नेपाल की राजधानी काठमांडू में सुबह, 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र ने यह जानकारी दी। देश की भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र चीन का डिंगी था।

At least 53 dead, 62 others injured after earthquakes hit Tibet

तिब्बत और नेपाल के बड़े हिस्से में मंगलवार सुबह आए भूकंप ने तिब्बत में भारी तबाही मचाई है। 7.1 की तीव्रता से आए भूकंप में 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। भूकंप प्रभावित इलाके की ज्यादातर इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कुछ इमारतें ध्वस्त भी हुई हैं।

आज सुबह तिब्बत के शिगात्से को केंद्र बिंदु बनाते हुए आए 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के चपेट में आकर अब तक 53 लोगों के मौत होने की जानकारी दी गई है। चीन की सरकारी मीडिया सिन्हुआ के मुताबिक भूकंप की चपेट में आकर सुबह 11 बजे तक मरने वालों की तादाद 53 पहुंच गई है जबकि 63 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है

मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक घंटे पहले ही मरने वालों का आंकड़ा 36 बताया गया था जो एक घंटे में ही बढ़ कर 53 हो गया है। जितनी बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, उससे मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है।

बड़ी संख्या में घर और इमारतें क्षतिग्रस्त

चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन की तरफ से जो दृश्य दिखाई जा रहे हैं, उससे तिब्बत के शिगात्से क्षेत्र में बड़े नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। बड़ी संख्या में घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन तस्वीरों को देखकर यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुछ घंटे के भीतर बड़े नुकसान के आंकड़े सामने आ सकते हैं।

नेपाल में भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं

नेपाल-चीन सीमा पर रहे शिगात्से में आज सुबह आए भूकंप का असर तिब्बत के दक्षिणी क्षेत्र के अलावा नेपाल, भारत, भूटान और बांग्लादेश तक महसूस किया गया था। हालांकि नेपाल में इस भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर फिलहाल नहीं है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चाकू से हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान, की लीलावती अस्पताल में पूरी हुई सर्जरी, हॉस्पिटल पहुंचे बेटे इब्राहिम और बेटी सारा

Sara Ali Khan, Ibrahim Ali Khan at hospital to meet dad Saif Ali Khan injured in attack at Bandra residence
Sara Ali Khan, Ibrahim Ali Khan at hospital to meet dad Saif Ali Khan injured in attack at Bandra residence

You May Like

error: Content is protected !!