राजस्थान: झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत, कई फंसे

admin

At least 4 children dead, several feared trapped as Govt. school roof collapses in Rajasthan’s Jhalawar

At least 4 children dead, several feared trapped as Govt. school roof collapses in Rajasthan’s Jhalawar
At least 4 children dead, several feared trapped as Govt. school roof collapses in Rajasthan’s Jhalawar

राजस्थान के झालावाड़ के एक सरकारी स्कूल की छत गिर जाने से उसमें कई छात्र दब गए। 4 छात्रों की मौत की खबर है, जबकि कई छात्र अभी भी मलबे में दबे हैं।

At least 4 children dead, several feared trapped as Govt. school roof collapses in Rajasthan’s Jhalawar

राजस्थान के झालावाड़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से अब तक 4 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक बच्चे घायल हैं। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को यह हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, स्कूल खुलने के बाद बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे थे।

इसी दौरान अचानक से स्कूल की छत बच्चों पर गिर गई। इससे स्कूल में चीख-पुकार मच गई। बच्‍चों को बचाने के लिए ग्रामीण लोग दौड़े और कई बच्‍चों को मलबे से बाहर निकाला। पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है।

बच्चों को बचाने के लिए ग्रामीण जद्दोजहद करते नजर आए। तस्वीरों में स्थानीय लोगों को हाथों से मलबा हटाते हुए देखा गया। इसके बाद मशीन के जरिए मलबे को हटाकर बच्चों को निकाला जा रहा है। अब तक 4 बच्चों की मौत होने की सूचना है, जबकि 10 से अधिक बच्चे घायल हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से बात की और तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा। शिक्षा मंत्री ने घायल बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने के भी निर्देश दिए हैं। मदन लाल दिलावर ने कहा कि पिपलोदी गांव में दुखद घटना के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने पुष्टि की कि 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हुई है। कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुंछ- मंडी सेक्टर में लगातार बारिश के बाद बेदार गांव में घर तबाह

J&K | House devastated in Bedar village following incessant rainfall for last three days in Mandi sector.
J&K | House devastated in Bedar village following incessant rainfall for last three days in Mandi sector.

You May Like

error: Content is protected !!