अरविंद केजरीवाल ने ‘मेक इंडिया नंबर-1’ कैम्पेन किया लॉन्च

MediaIndiaLive

देहरादून: अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को केन्द्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ‘मेक इंडिया नंबर-1’ कैम्पेन लॉन्च किया हैं। इस दौरान आप संयोजक ने कहा कि, उनकी जिंदगी का एक ही सपना है कि वह भारत को दुनिया का नंबर वन देश देखना चाहते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के हर बच्चे के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से हर परिवार अमीर बनेगा। देशवासियों के लिए मुफ्त इलाज जरूरी है। भारत का हर नागरिक हमारे लिए अहम है। देश के कोने-कोने में अस्पताल और स्कूल की व्यवस्था होना जरूरी है। 

सीएम ने कहा कि आजादी के 75 साल हो चुके हैं। इन 75 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया, भारत ने बहुत कुछ हासिल किया लेकिन लोगों में गुस्सा है, एक सवाल है कि हमारे बाद आजादी पाने वाले कई छोटे राष्ट्र हमसे आगे निकल गए, भारत क्यों पिछड़ गया? हर नागरिक यही पूछ रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत अमीर तब बनेगा, जब हर भारतवासी अमीर बनेगा। ऐसा तो नहीं हो सकता है कि भारत अमीर देश बन गया और भारत के लोग गरीब रह गए। भारत को अमीर देश बनाने के लिए हर भारतवासी को अमीर बनाना पड़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने जीजा के साथ मिलकर ली नाबालिक बहन की जान

देहरादून: लक्सर के रामपुर रायघटी गांव में भाई-बहन के रिश्ते को दागदार करने वाला एक किस्सा सामने आया है I जहां भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी I दरअसल, भाई को अपनी बहन का गांव में ही दूसरी बिरादरी के युवक के […]

You May Like

error: Content is protected !!