टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन के बाद ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितेश पांडे का निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनकी मौत हो गई।
Anupamaa actor Nitesh Pandey no more; star dies by suffering a cardiac arrest at 51
टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाला शो (Anupama) तो आपको पता ही होगा. इस समय सीरियल अनुपमा टीवी और अपने दर्शकों के बीच छाया हुआ है. शो में सीनियर एक्टर के तौर पर रुपाली गांगुली और नितेश पाण्डेय (Nitesh Pandey Rupali Ganguly And Nitesh Pandey) काम कर रहे थे.
नितेश को हुआ था कार्डियक अरेस्ट
आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बुरी खबर है. अनुपमा सीरियल फेम नितेश पाण्डेय (Nitesh Pandey) की मृत्यु हो गई है. निधन की वजह अचानक हार्ट अटैक से हुई है.नितेश टीवी और फ़िल्मी दुनिया दोनों में ही काम कर चुके हैं.आपको बता दें कि सीरियल में शो में अनुपमा की दोस्त देविका और उसके पति का रोल निभाने वाले नितेश पांडे (Nitesh Pandey Anupamaa Tv Actor) का आज निधन हो गया है. नितेश की उम्र महज 51 साल (Nitesh Pandey Age) ही थी.
यह भी पढ़ें… हादसा | टीवी अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत
नितेश इगतपुर गए थे शूटिंग के लिए
जैसे ही नितेश के निधन ( Nitesh Pandey Death) की खबर आई टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आपको बता दें राइटर सिद्धार्थ नागर ने खबर को सही बताया है. रिपोर्ट्स के अनुसार नितेश इगतपुर शूटिंग के लिए गए थे जहां रात के समय उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई है.
निर्माता सिद्धार्थ नागर ने की मौत की पुष्टि
निर्माता सिद्धार्थ नागर नितेश पांडे के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि, “हां आपने सही सुना. मेरे देवर नहीं रहे, मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में हैं. नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें यहां पर होना चाहिए. हम बिल्कुल सुन्न हो गए हैं, हादसे के बाद मैं अर्पिता से बात भी नहीं कर पाई हूं. मैं इगतपुरी भी जा रहा हूं, मैं अभी ट्रेन में हूं. जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापस आ रहा था. नितेश मुझसे बहुत छोटा था. वह बहुत जिंदादिल इंसान था और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी दिल की बीमारी का इतिहास था”.
टीवी सितारों के लिए एक बुरी खबर है एक्ट्रेस ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ (Sarabhai Vs Sarabhai)फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) के लिए भी खबर आई है कि उनका भी निधन हो गया है.