27 लोगों में से कुछ मई से कुछ जून से और शेष जुलाई से लापता हैं और वे इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, टेंग्नौपाल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, थौबल और काकचिंग जिलों के रहने वाले हैं।
Another disturbing news from Manipur! 27 people including two journalists missing
मणिपुर से परेशान करने वाली खबरों के आने का सिलसिला जारी है। हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो पत्रकार, दो नाबालिग और दो महिलाओं समेत कम से कम 27 गैर-आदिवासी लोग लापता हैं। स्थानीय मीडिया के दो लापता पत्रकार- 47 वर्षीय एटम समरेंद्र सिंह और 48 वर्षीय युमखैबम किरणकुमार सिंह हैं।
27 लोगों में से कुछ मई से कुछ जून से और शेष जुलाई से लापता हैं और वे इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, टेंग्नौपाल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, थौबल और काकचिंग जिलों के रहने वाले हैं। विभिन्न थानों में गुमशुदगी के मामले दर्ज कराए गए हैं। लापता लोगों की उम्र 17 साल से 47 साल के बीच है।
मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. तब से ही वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।