आईएएस के सरकारी आवास के बाहर एक बुजुर्ग ने पढ़ी नमाज, हिन्दू संगठनों ने किया विरोध

MediaIndiaLive

देहरादून: गोरखपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के सरकारी आवास के बाहर एक बुजुर्ग ने नमाज पढ़ी| इस दौरान किसी राहगीर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो पर हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया है। जिस पर एसपी सिटी ने जांच का आदेश दिया है।

बता दें कि मोहर्रम करीब होने के वजह से पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है क्योंकि बीते दो साल से मोहर्रम का जुलूस कोरोना की वजह से नहीं निकला और इस बार निकलना है।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है। बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। ऐसे समाजिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर मनाही है। मामले की जांच के बाद शख्स पर कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ संजय कुमार मीणा ने बताया कि नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। ऐसे किसी निजी स्थान पर कोई नमाज नहीं पढ़ सकता है। ऐसे में शख्स के ऊपर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश के नवगठित नगर निकायों को देना होगा हाउस टैक्स

देहरादून: उत्तराखंड के नवगठित नगर निकाय भी हाउस टैक्स के दायरे में आने जा रहे हैं। प्रदेश में इस समय नगर निकायों की संख्या 102 तक पहुंच गई है, लेकिन वर्तमान में 69 निकाय ही हाउस टैक्स वसूल रहे हैं। इस कारण शहरी विकास विभाग ने शेष सभी निकायों को […]

You May Like

error: Content is protected !!