गुजरात के भावनगर में महसूस हुए 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके

admin

An earthquake of magnitude 3.1 on the Richter Scale hit Bhavnagar, Gujarat

गुजरात के भावनगर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। ये भूकंप 9 बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है।

An earthquake of magnitude 3.1 on the Richter Scale hit Bhavnagar, Gujarat

गुजरात के भावनगर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। ये भूकंप 9 बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है।

रिक्टर स्केल और भूकंप की तीव्रता का संबंध?

  • 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।
  • 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।
  • 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है।
  • 4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं। दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं।
  • 5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है।
  • 6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।
  • 7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं।
  • 8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं।
  • 9 और उससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी। भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चप्पलों की माला पहनकर वोट मांग रहे प्रत्याशी का वीडियो वायरल

Candidate in UP wore garland of slippers while campaigning. Here’s why
Candidate in UP wore garland of slippers while campaigning. Here’s why

You May Like

error: Content is protected !!