अमूल ने दूध की कीमत में फिर से इजाफा कर दिया। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।
After the budget, the people of the country got a shock of inflation! Amul milk price increased, know what is the new price
देश की जनता को एक तरह जहां मोदी सरकार के बजट से कोई रहत नहीं मिली तो वहीं, दूसरी तरफ बजट पेश होने के बाद अब जनता को महंगाई का झटका लगा है। अमूल ने दूध की कीमत में फिर से इजाफा कर दिया। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। भैंस के दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अब यह 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ोतरी की गई है।
अमूल से पहले गुरुवार को पराग मिल्क फूड्स ने गाय के दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये हो गया है। पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि एनर्जी, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स और पशु आहार की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से दूध के दाम में इजाफा हुआ है।