नहीं रुक रहे रेल हादसे, उप्र में फिर रेल हुई derail अमरोहा में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

admin

Amroha, Uttar Pradesh: A major accident was averted when five coaches of a goods train derailed

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रेल हादसा होने से टला है, यहां पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए

Amroha, Uttar Pradesh: A major accident was averted when five coaches of a goods train derailed

अमरोहाः गोंडा में ट्रेन हादसे के दो दिन बाद अमरोहा में भी रेल हादसा हो गया. शनिवार देर शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई. दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गईं. मालगाड़ी के डिरेल होते ही हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अमरोहा स्टेशन के अधिकारी पहुंच गए हैं. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी जा रही थी. तभी अमरोहा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर आगे कल्याणपुरा रेलवे फाटक के नजदीक हाथरसी ओवर ब्रिज के नीचे मालगाड़ी के अचानक धमाके के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे मालगाड़ी के डिब्बे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गए. कोच के पहिए समेत अन्य पार्ट इधर-उधर बिखर गए. गनीमत रही हादसे के समय बगल से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, वरना बड़ा हादसा हो जाता. वहीं, सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. माके के साथ हुए हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. हादसे के बाद पुलिस में प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंच गए और हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है. रेलवे के कई अधिकारी मौके पर हैं. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी, दुनियाभर में ठप पड़े लैपटॉप, भारत पर पड़ा असर, Airlines पर भी असर

Microsoft tech glitch: Airlines across globe affected, IndiGo, SpiceJet & Akasa say ops impacted at Mumbai, Delhi airports
Microsoft tech glitch: Airlines across globe affected, IndiGo, SpiceJet & Akasa say ops impacted at Mumbai, Delhi airports

You May Like

error: Content is protected !!