Airless Tyre | अब टायर फटने, हवा भरने और पंक्चर की टेशन को करें बाय

MediaIndiaLive

AIRLESS TIRE FOR YOUR CAR: MICHELIN SAYS 2024, HERE’S WHAT THEY’RE UP AGAINST

AIRLESS TIRE FOR YOUR CAR: MICHELIN SAYS 2024, HERE’S WHAT THEY’RE UP AGAINST
AIRLESS TIRE FOR YOUR CAR: MICHELIN SAYS 2024, HERE’S WHAT THEY’RE UP AGAINST

बाजार में ऐसे टायर आने लगे हैं जिनमें न हवा भरने की जरुरत है और न ही पंचर होते हैं

AIRLESS TIRE FOR YOUR CAR: MICHELIN SAYS 2024, HERE’S WHAT THEY’RE UP AGAINST

Airless Tyre | सभी वाहनों में उसका टायर एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, टायर के बिना किसी वाहन को चला पाना लगभग असंभव है. समय के साथ साथ अब नई नई तकनीकों का विकास हो गया है जिसका प्रभाव हमें गाड़ियों के टायरों में भी देखने को मिलता है. पुराने जमाने में वाहनों में इस्तेमाल होने वाले टायर काफ़ी कमजोर और खराब क्वालिटी के होते थे, उसके बाद मजबूत ट्यूब वाले टायर मिलने लगे. इस समय वाहनों में ट्यूबलेस टायरों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी खासियत यह होती है कि ये जल्दी खराब नहीं होते हैं और इन्हें पंचर होने के बाद भी काफी दूर तक चलाया जा सकता है. लेकिन अब इससे भी एक कदम आगे बढ़ते ऐसा टायर बनाया जाने लगा है जिसमें न हवा भरने की जरूरत होती है और न ही कभी ये पंचर होगा. इसे एयरलेस टायर के नाम से जाना जाता है. गुडईयर और मिशेलिन जैसी कंपनियां इस तरह के टायरों का निर्माण करती हैं.

एयरलेस टायर क्या होते हैं?

एयरलेस टायर ऐसे टायर को कहते हैं जिसमें हवा भरने की आवश्यकता नहीं होती है. इस टायर को रबड़ के स्पोक्स और बेल्ट का उपयोग करके डिजाइन किया गया है. इस टायर के अंदर वाहन का वजन को उठाने के लिए बेहद मजबूत और पतले फाइबर ग्लास का प्रयोग किया गया है. ये टायर न कभी फटते हैं और न ही कभी पंचर होते हैं. इसी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलती है. इन टायरों का यूज टेस्ला भी अपनी कारों में कर रही है.

क्यों है खास?

टेस्ला की कारों में एयरलेस टायर का इस्तेमाल करते हुए टेस्टिंग करने का एक वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये एयरलेस टायर मौजूदा टायर की तुलना में काफी लंबे समय तक चलेंगे. इससे सड़क हादसे में कमी लाने के साथ बेकार स्क्रैप को भी कम करने में मदद मिलेगी.

इस कंपनी ने बनाया है एयरलेस टायर

सबसे पहले एयरलेस टायर को मिशेलिन नाम की कंपनी ने लॉन्च किया था और वह इसकी टेस्टिंग भी पूरी कर चुकी है. इसे मिशेलिन और वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर ने मिलकर बनाया था. जिसका पहली बार शेवरोले बोल्ट कार में प्रयोग किया गया था. वहीं अब गुडईयर भी ऐसे टायर का निर्माण करती है. साथ ही इसकी टेस्टिंग अन्य कई कारों के लिए भी की जा चुकी है. अगले कुछ सालों में यह टायर सभी गाड़ियों में दिखने लगेंगे.

क्या होगें एयरलेस टायर के नुकसान?

फिलहाल तो टायर मेकर कंपनियां इस टायर के बहुत से फायदे बता रही है. लेकिन इनके कुछ नुकसान होना भी संभव हैं, इससे गाड़ी के माइलेज पर प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही इनके लाइफ को लेकर भी अभी कोई निश्चितता नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिंदी साहित्य में आलोचना के स्तंभ प्रोफेसर मैनेजर पांडेय का निधन

Professor Manager Pandey, the pillar of criticism in Hindi literature, died at the age of 81
Professor Manager Pandey, the pillar of criticism in Hindi literature, died at the age of 81

You May Like

error: Content is protected !!