ट्विटर-फेसबुक-अमेजन के बाद गूगल में भी छंटनी, अल्फाबेट 10000 कर्मचारियों को निकालेगी

MediaIndiaLive 2

After Twitter-Facebook-Amazon, layoffs in Google too, Alphabet will lay off 10,000 employees

ट्विटर-फेसबुक-अमेजन के बाद गूगल में भी छंटनी, अल्फाबेट 10 हजार कर्मचारियों को निकालेगी

After Twitter-Facebook-Amazon, layoffs in Google too, Alphabet will lay off 10,000 employees

तमाम टेक कंपनियों की तरह अब गूगल (Google) की पितृ कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने भी 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है। इसके तहत कमजोर प्रदर्शन वाले कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

इसके पहले मेटा, अमेजन, ट्विटर समेत कई टेक कंपनियां छंटनी शुरू कर चुकी हैं।

अब तक गूगल ने छंटनी की मंशा प्रकट नहीं की थी, लेकिन अल्फाबेट के जरिए वह भी ऐसी अन्य कंपनियों में शुमार हो गई है। निकाले जाने वाले 10 हजार कर्मचारी अल्फाबेट के कुल स्टाफ के 6 फीसदी होंगे।

जानकारी के अनुसार गूगल ने कर्मचारियों की नई रैंकिंग व परफार्मेंस योजना बनाई है। इस नए सिस्टम से गूगल के प्रबंधकों को नए साल से हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने में मदद मिलेगी। इस योजना के तहत गूगल के प्रबंधक कर्मचारियों की ग्रेडिंग कर उन्हें बोनस व अन्य अनुदान भी रोक सकेंगे। पूर्व में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी स्टाफ को जॉब कट की दशा में नई भूमिका के लिए आवेदन करने के लिए 60 दिन का वक्त देगी।

अल्फाबेट के कुल कर्मचारी 1.87 लाख
नए सिस्टम के तहत प्रबंधकों को अपने स्टाफ के 6 फीसदी या मोटे तौर पर 10 हजार उन कर्मचारियों की पहचान करने को कहा गया है, जिनका प्रदर्शन कमजोर है। अनुमान के अनुसार अल्फाबेट के कुल कर्मचारी 1.87 लाख है। अमेरिकी सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अल्फाबेट ने अपने कर्मचारी को औसत रूप से करीब 2,95,884 डॉलर वेतन भत्तों के रूप में प्रदान किए थे।

मुनाफे में 27 फीसदीगिरावट
जॉब कट की खबरों के बीच कहा गया है कि अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई कंपनी की क्षमता में 20 फीसदी इजाफा चाहते हैं। कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो अल्फाबेट को तीसरी तिमाही में 13.9 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी कम है।

इसलिए जॉब कट किया जा रहा

दरअसल, टेक कंपनियों ने अर्थव्यवस्था के कमजोर हालात व अपनी स्थिति को देखते हुए बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है। इसकी शुरुआत ट्विटर, मेटा, अमेजन, सेल्सफोर्स जैसी कंपनियों ने की, जो अब गूगल तक पहुंच गई है। टेक कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन में गिरावट व नए साल की योजनाओं व बजट को देखते हुए भी जॉब कट किया जा रहा है।

2 thoughts on “ट्विटर-फेसबुक-अमेजन के बाद गूगल में भी छंटनी, अल्फाबेट 10000 कर्मचारियों को निकालेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन

Rishikesh: Ankita Bhandari's parents stage dharna for CBI probe; say SIT
Rishikesh: Ankita Bhandari's parents stage dharna for CBI probe; say SIT is shielding the guilty

You May Like

error: Content is protected !!