टमाटर के बाद दाल-रोटी के बढ़ते दामों ने भी बिगाड़ा आम आदमी के रसोई का बजट

MediaIndiaLive

After tomatoes, prices hike of flour and pulses also spoiled the common man’s kitchen budget.

After tomatoes, prices hike of flour and pulses also spoiled the common man's kitchen budget.
After tomatoes, prices hike of flour and pulses also spoiled the common man’s kitchen budget.

टमाटर के बाद दाल-रोटी के बढ़ते दामों ने भी बिगाड़ा आम आदमी के रसोई का बजट

After tomatoes, prices hike of flour and pulses also spoiled the common man’s kitchen budget.

सब्जी-फलों के दामों ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी थी। दूसरी तरफ आटा-दाल के दाम ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आम आदमी का बजट पूरी तरीके से बिगड़ चुका है।

दरअसल, एक तरफ टमाटर और सब्जियों के दाम ने जायका पहले ही खराब कर दिया था, अब दूसरी तरफ रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले चावल, आटा और दाल ने भी स्वाद को बेस्वाद कर रखा है। आटा-दाल के साथ-साथ सबसे ज्यादा मसालों में तेजी आई है। किराना स्टोर से मिले दामों को अगर मिलाया जाए तो बीते तीन महीने में दाल-चावल और आटा के दामों में काफी वृद्धि हुई है, जो आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही है।

तुअर दाल फिलहाल 180 से 190 रुपए किलो चल रही है। इसका दाम तीन महीने पहले करीब 150 से 160 किलो था। अरहर दाल में भी बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है। फिलहाल अरहर दाल 190 किलो है, जो तीन महीने पहले 150 रुपए किलो थी। यही स्थिति चना दाल की भी है। चना दाल फिलहाल 190 रुपए किलो है। तीन महीने पहले चना दाल 150 रुपए प्रति किलो था।

दालों के साथ-साथ आटा और चावल का रेट भी करीब 10 से 20 प्रतिशत बढ़ा है। अगर 5 किलो आटा के रेट की बात करें तो फिलहाल दाम 225 है। तीन महीने पहले दाम करीब 215 रुपए था। चावल की भी अलग-अलग किस्में हैं जिनके नाम अलग-अलग हैं। दुकानदार के मुताबिक तीन महीने में चावल के दामों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: हाथरस में ट्रैक्टर और डंपर की टक्कर में 5 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल

accident in Hathras, Uttar Pradesh! 5 killed, more than 12 injured in tractor and dumper collision
accident in Hathras, Uttar Pradesh! 5 killed, more than 12 injured in tractor and dumper collision

You May Like

error: Content is protected !!