फिल्म के बाद जासूस! सीमा-सचिन को गुजरात से आई नौकरी की पेशकश

MediaIndiaLive

After film Pak spy! Seema Haider-Sachin Meena get job offers from Gujarat

After film Pak spy! Seema Haider-Sachin Meena get job offers from Gujarat
After film Pak spy! Seema Haider-Sachin Meena get job offers from Gujarat

सीमा और सचिन दोनों अभी पुलिस की निगरानी में हैं। इसलिए सचिन नौकरी करने नहीं जा पा रहा है। इस बीच दोनों की बदहाली और तंगहाली के किस्से वायरल हो रहे हैं। सीमा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने और परिवार के खर्चों को लेकर चिंता जता रही है।

After film Pak spy! Seema Haider-Sachin Meena get job offers from Gujarat

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा की बदहाली की खबर वायरल होने के बाद उन्हें कई ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं। पिछले दिनों एक प्रोड्यूसर की ओर से दोनों को फिल्म में काम करने का ऑफर मिलने के बाद अब गुजरात से सीमा-सचिन के घर एक ऑफर लेटर आया है। जिसके मुताबिक दोनों को 6-6 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी पर रखने की पेशकश गुजरात के एक व्यापारी ने की है।

लेटर में लिखा है कि दोनों कभी भी आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रबूपुरा पोस्ट ऑफिस से सीमा-सचिन के घर पर सोमवार को बंद लिफाफा पहुंचा। जिस पर गुजरात का पता लिखा हुआ था। पुलिस की निगरानी में डाक विभाग के व्यक्ति से लिफाफा लिया गया। लेकिन, उसे खोला नहीं गया। मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लिफाफा खोला गया तो उसमें एक ऑफर लेटर था।

खबरों के मुताबिक गुजरात के एक व्यापारी ने सीमा और सचिन को 50-50 हजार रुपये महीने की सैलरी देने की पेशकश की है और काम करने का ऑफर दिया है। ऑफर लेटर में यह भी लिखा था कि वह जब भी चाहें आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। फिलहाल, यह लेटर गुजरात के किस बिजनेसमैन ने भेजा है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

वहीं, सीमा और सचिन दोनों अभी भी पुलिस की निगरानी में रह रहे हैं। इसीलिए सचिन नौकरी करने भी नहीं जा पा रहा है। दोनों की बदहाली और तंगहाली के किस्से वायरल हो रहे हैं। सीमा का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने खर्चों को लेकर परेशान दिख रही है और अपने कमाई की चिंता जता रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सावधान | दिल्ली-NCR में तेजी से फैल रहा डेंगू, जानें लक्षण, बचाव के उपाय

Dengue spreading rapidly in Delhi-NCR, know its symptoms, protection
Uttarakhand reports 1,130 dengue cases, Dehradun toll reaches 13

You May Like

error: Content is protected !!