अरुणाचल प्रदेश के बाद अब असम में भी भूकंप के झटके लगे हैं
After Arunachal Pradesh, earthquake tremors felt in Assam as well
अरुणाचल प्रदेश के बाद अब असम में भी भूकंप के झटके लगे हैं. अरुणाचल प्रदेश में म्यामां के साथ सुबह 8.15 पर भूकंप आया था, और इसके करीब आधे घंटे बाद असम में भी भूकंप आया। असम के तेजपुर में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। जबकि अरुणाचल प्रदेश में 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया था।