‘लगान’ फिल्म के अभिनेता जावेद खान अमरोही का महज 50 की उम्र में निधन
Actor Javed Khan Amrohi of ‘Lagaan’, ‘Chak De! India’ fame dies of lungs failure at 50
टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके एक्टर जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) का निधन हो गया है। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जावेद खान अमरोही ने फिल्म ‘लगान’ में राम सिंह का किरदार निभाया था। जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) का निधन किस वजह से हुआ है अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस जावेद खान अमरोही को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) के निधन से सिनेमा जगत में शोक का माहौल है।
जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) को ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘चक दे इंडिया’ में निभाए गए किरदारों के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) ने इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स में बतौर एक्टिंग फैकल्टी भी काम किया है। मुंबई में जन्मे जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) के निधन की दुखद खबर ‘लगान’ फिल्म के एक्टर अखिलेंद्र मिश्र ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है। अखिलेंद्र मिश्र ने जावेद खान अमरोही की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘विनम्र श्रद्धांजलि जावेद खान साहब। बेहतरीन अभिनेता, वरिष्ठ रंगकर्मी, इप्टा के सक्रिय सदस्य।’
जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1973 में आई फिल्म ‘जलते बदन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘नूरी’, ‘पसंद अपनी अपनी’, ‘बाजार’, ‘रंग बिरंगी’ जैसी फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाया। जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) ने कई मशहूर टीवी सीरियल्स में भी काम किया है जिनमें सीरियल ‘मिर्जा गालिब’ का नाम भी शामिल है।
https://whyride.info/ – whyride