#हादसा | जनपद फतेहपुर के खागा से एक टूरिस्ट बस में सवार होकर श्रद्धालु मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी औरैया सदर कोतवाली के जनैतपुर हाईवे पर डंपर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
#Accident | Uttar Pradesh’s Auraiya, tourist bus overturned, one dead, more than 24 injured
उत्तर प्रदेश के औरैया में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया है। खबरों के मुताबिक, ये नेतपुर के पास बस पलट गई है। इस हादसे में करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री मथुरा में दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
खबरों के मुताबिक, जनपद फतेहपुर के खागा से एक टूरिस्ट बस में सवार होकर श्रद्धालु मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी औरैया सदर कोतवाली के जनैतपुर हाईवे पर डंपर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। घटना की सूचना पर औरैया के तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।