स्थानीय जानकारों की मानें तो औरंगजेब के दौर में सेना में जब रसद और अन्य सामान की कमी पड़ गई तो इस पूरे क्षेत्र के खच्चर और गधे मालिकों को एक मैदान में एकत्रित किया गया और उनकी खरीदी हुई, तब से शुरू हुआ यह मेला अब भी निरंतर चल रहा है।
A unique fair of donkeys held in Chitrakoot, Madhya Pradesh, Modi motivator mules named Salman and Shahrukh also reached for sale
मध्य प्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट की मंदाकिनी नदी के तट पर गधों का एक अनोखा मेला लगा है, जिसमें सलमान और शाहरुख नाम के गधे और खच्चर भी बिकने आए हैं। चित्रकूट में लगे इस गधों के मेले में अलग-अलग प्रदेशों के कारोबारी खच्चर और गधे लेकर पहुंचे हैं, जिनकी बोली भी लग रही है।
इस मेले की खूबी यह है कि यहां खरीददार और बेचने वालों से ज्यादा देखने वालों की संख्या पहुंच रही है। यहां वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार यह मेला दीपावली के अगले दिन से लगता है और तीन दिनों तक चलता है। इस बार भी दिवाली के बाद से यह मेला लगा हुआ है।
स्थानीय जानकारों की मानें तो यह मेला औरंगजेब के समय से निरंतर चला रहा है। औरंगजेब के दौर में सेना में जब रसद और अन्य सामान की कमी पड़ गई तो इस पूरे क्षेत्र के खच्चर और गधे मालिकों को एक मैदान में एकत्रित किया गया और उनकी खरीदी हुई, तब से शुरू हुआ यह मेला अब भी चल रहा है।
गधों के इस मेले में अलग-अलग प्रजाति के गधे और खच्चर बिकने पहुंचे हैं। इनमें से कइयों के नाम फिल्मी सितारों के नाम से मेल खाते हुए हैं। इनमे से कई गधों और खच्चर को शाहरुख, सलमान और कैटरीना के नाम से पुकारा जा रहा है। फिल्मी सितारों के नाम के कारण भी गधों का यह मेला इलाके में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।