दिल्ली: रघुबीर नगर इलाके में एक बर्तन की दुकान में लगी आग

MediaIndiaLive

A massive fire broke out in a utensils shop in the Raghubir Nagar area, Delhi

A massive fire broke out in a utensils shop in the Raghubir Nagar area, Delhi
A massive fire broke out in a utensils shop in the Raghubir Nagar area, Delhi

दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में एक बर्तन की दुकान में लगी आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर

A massive fire broke out in a utensils shop in the Raghubir Nagar area at around 8 am today. 9 fire tenders present at the spot

दिल्ली : तापमान बढ़ने के साथ शॉट-सर्किट की घटनाएं बढ़ने लगी है। शुक्रवार को शहर में शॉट-सर्किट की वजह से दिल्ली रोड पर एक गारमेंट्स शोरूम और गोकल बाजार में बर्तन की दुकान में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में शोरूम संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। वहीं गोकल बाजार में समय पर ही आग पर काबू पा लिए जाने से अधिक नुकसान नहीं हुआ। वहीं धारूहेड़ा में भी एक किसान के खलिहान में लगे गेहूं में आग लग गई।

शहर के शिवनगर पार्ट-2 निवासी राजबीर सिंह ने दिल्ली रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास गारमेंट्स का शोरूम किया गया है। शुक्रवार की रात को वह प्रतिदिन की तरह अपनी प्रतिष्ठान बंद करके घर आ गए थे। शनिवार सुबह करीब 9 बजे सामने स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने देखा कि शोरूम से धुआं निकल रहा है और कुछ ही देर पश्चात तेजी से आग फैल गई। इस पर उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी डायल-112 के साथ मालिक को दी। पुलिस ने मामले में तुरंत दमकल केंद्र को सूचना दी।

वहीं आग की सूचना मिलने पश्चात राजबीर सिंह भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई सामान तक नहीं निकल पाए। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। चूंकि शोरूम दो दुकानों में था और कपड़ों के साथ शूज, फर्नीचर सहित अन्य सामान भी था ऐसे में आग और भड़क गई। तत्पश्चात दमकल की एक और गाड़ी को बुलाया गया और लगभग 1 घंटे से भी अधिक समय पश्चात आग पर काबू पाया गया।

गोकल बाजार में लगी आग से मचा हड़कंप

शहर के गोकल बाजार स्थित एक बर्तन व्यापारी की दुकान में भी शनिवार दोपहर को शॉट-सर्किट से आग लग गई। इसके बाद बाजार में भी हड़कंप मच गया और मामले की सूचना तुरंत दमकल केंद्र में दी गई। व्यापारियों ने बताया कि गोकल बाजार में सुबह के समय बिजली नहीं थी और दोपहर को जैसे ही बिजली आई तभी दुकान में शार्ट-सर्किट हो गया।

इसके बाद दुकान की फीटिंग के साथ बोर्ड सहित अन्य उपकरणों में आग लग गई। इसकी वजह चिंगारी पूरी दुकान में फैल गई। इस कारण आग लग गई। घटना की वजह से दुकान में मौजूद व्यापारी के साथ यहां मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया। जब आग फैलने लगी तभी वहां मौजूद लोगों के साथ व्यापारियों ने तुरंत ही उस पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं सूचना पश्चात दमकलकर्मी भी पहुंच गए और समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से कोई अधिक नुकसान नहीं हुआ।

धारूहेड़ा में आग से खलिहान में जला गेहूं

धारूहेड़ा की नाथुपूरिया की ढाणी में शनिवार को एक किसान के खलिहान में आग लग गई। इस घटना में खलिहान में काटकर थ्रेसिंग के लिए लगाया गया एक एकड़ गेहूं की पुलियां जलकर राख हो गई। हालांकि पीड़ित किसान विजय ने कहा है कि तारों की वजह से आग लगी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने एक एकड़ का गेहूं काटकर खलिहान में लगाया हुआ था। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था पहुंचा दिल्ली

The batch of Indian nationals evacuated from Sudan who landed in Delhi
The batch of Indian nationals evacuated from Sudan who landed in Delhi

You May Like

error: Content is protected !!