मुंबई: 90 साल पुराने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर चला मोदी का बुलडोजर

admin
90-year-old Jain temple demolished in Mumbai’s Vile Parle, Jain community holds protest rally
90-year-old Jain temple demolished in Mumbai’s Vile Parle, Jain community holds protest rally

कांग्रेस ने आगे कहा कि BJP की मंदिरों के प्रति नफरत वक्त-वक्त पर सामने आती रहती है, इससे पहले स्मार्ट सिटी के नाम पर बनारस में सैकड़ों मंदिरों को ध्वस्त किया गया। BJP और उसके नेता अहंकार के मद में इस कदर चूर हैं कि लोगों की आस्था की उन्हें जरा भी परवाह नहीं है।

90-year-old Jain temple demolished in Mumbai’s Vile Parle, Jain community holds protest rally

कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “BJP सरकार ने मुंबई में मंदिर पर बुलडोजर चलवा दिया। 90 साल पुराने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर BJP की सरकार ने बुलडोजर चलवाया है। इस घटना ने जैन समाज सहित पूरे देश को आहत किया है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।”

कांग्रेस ने आगे कहा कि BJP की मंदिरों के प्रति नफरत वक्त-वक्त पर सामने आती रहती है, इससे पहले स्मार्ट सिटी के नाम पर बनारस में सैकड़ों मंदिरों को ध्वस्त किया गया। भगवान की मूर्तियों को खंडित किया गया। BJP और उसके नेता अहंकार के मद में इस कदर चूर हैं कि लोगों की आस्था की उन्हें जरा भी परवाह नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने और अपने मित्रों के फायदे की पड़ी है। BJP के इस पाप का कोई प्रायश्चित नहीं है।

गौरतलब है कि बीएमसी ने विले पार्ले इलाके में कथित तौर पर अनधिकृत जैन मंदिर को गिरा दिया। समुदाय के सदस्यों ने इस कार्रवाई को अनुचित बताया। कांबलीवाड़ी में नेमिनाथ सहकारी आवास सोसाइटी के अंदर स्थित मंदिर (चैतलया) के ट्रस्टी अनिल शाह ने कहा कि इसे 16 अप्रैल को ढहा दिया गया।

अनिल शाह ने बताया कि यह संरचना 1960 के दशक की थी और बीएमसी की अनुमति से इसका जीर्णोद्धार कराया गया था।

उन्होंने दावा किया, “एक सरकारी प्रस्ताव है जिसमें कहा गया है कि ऐसी संरचनाओं को नियमित किया जा सकता है। आपको केवल बीएमसी को नियमितीकरण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा और हमने वह प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।’’

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राई बेतिया पुलिस लाइन, सिपाही ने साथी को मारी 11 गोलियां, मौके पर मौत

पुलिस लाइन गोलियों की गूंज से दहल उठा। सिपाही परमजीत ने अपनी इंसास राइफल से एक के बाद एक कुल 11 गोलियां सोनू कुमार पर दाग दीं। पूरी पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। Constable Kills Colleague in Bihar’s Bettiah Police Line Shooting, Fires 11 Rounds बिहार के बेतिया पुलिस […]
Constable Kills Colleague in Bihar’s Bettiah Police Line Shooting, Fires 11 Rounds

You May Like

error: Content is protected !!