#हादसा | हैदराबाद के एलबी नगर में आज एक फ्लाईओवर का स्लैब अचानक गिर गया है। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
8 injured as under-construction flyover collapses in Hyderabad
8 people were injured. The injured were taken to KIMS Hospital in Secunderabad. Two persons sustained head injuries. A case is registered under section 337: Anji Reddy, SHO LB Nagar
हैदराबाद से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। हैदराबाद के एलबी नगर में आज एक फ्लाईओवर का स्लैब अचानक गिर गया है। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। फ्लाईओवर का स्लैब गिरते ही लोग दबे लोगों को निकालने में जुट गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और रेस्क्यू विभाग की टीम पहुंची और लोगों को निकाला।
खबरों के मुताबिक, हादसे में सभी घायलों को सिकंदराबाद के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दो लोगों को गंभीर चोटें आई है, उनके सिर में चोट लग गई है। फिलहाल पुलिस ने धारा 337 के तहत इस घटना पर केस दर्ज कर लिया है।