जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार को दूसरे दिन भी बारिश होती रही. यहां बारिश-बर्फबारी से हाहाकार मचा हुआ है. पुलिस की कई टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं.
8-10 houses damaged in heavy rainfall in Mandi area of Poonch in Jammu & Kashmir
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट पर है। जम्मू कश्मीर पुलिस और अधिकारी लगातार कुपवाड़ा के बाढ़ प्राभावितत इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर में बारिश के साथ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हुई। जिसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। सबसे अधिक बर्फबारी सोनमर्ग में हुई। जिसके चलते श्रीनगर-लेह हाईवे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश देखने को मिल रही है। जिसके चलते यहां बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। कुपवाड़ा में नदियों और नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ा है। हालात ये हैं कि घर ,सड़के पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है।
लगातार तेज बारिश के चलते जम्मू -कश्मीर का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस कुपवाड़ा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चला रही है। बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।