पेंसिल के छिलके से चली गई 6 साल की बच्ची की जान, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
6-year-old dies after pencil peel sticks inside her throat in Uttar Pradesh’s Hamirpur
उप्र के हमीरपुर में पेंसिल के छिलके ने छह साल की एक बच्ची की जान ले ली। बताया जा रहा है कि कक्षा एक की यह बच्ची मुंह में कटर रखकर पेंसिल छील रही थी। इसी दौरान पेंसिल का छिलका उसकी सांस की नली में फंस गया और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
परिवार के लोग बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला हमीरपुर के कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी वीर गांव का है। बच्ची के पिता नंदकिशोर ने बताया कि उनका बेटा 12 वर्षीय अभिषेक और दो बेटियां आठ वर्षीय अंशिका और छह वर्षीय अर्तिका छत पर पढ़ाई कर रही थीं। इसी दौरान अर्तिका मुंह में कटर दबाकर पेंसिल छीलने लगी। तभी पेंसिल का छिलका उसके मुंह में जाकर सांस की नली में फंस गया। इससे अर्तिका को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। देखते ही देखते वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी।
अर्तिका को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्तिका गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। बच्ची की मौत से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।