हादसा | गुजरात के पाटन में टायर फटने के बाद खड़े ट्रक से टकराई जीप, 4 महिलाओं सहित 6 की मौत, आठ घायल

MediaIndiaLive

Six people including four women killed, eight injured after passenger vehicle rams into parked truck near Radhanpur in Patan distt.

Uttar Pradesh | Two people killed, and two others injured in a collision between a car and a container truck on Agra - Lucknow Expressway in Fatehabad Police Station area. The car was going from Hapur to Bageshwar Dham
Uttar Pradesh | Two people killed, and two others injured in a collision between a car and a container

#हादसा | गुजरात के पाटन में दोपहर को बड़ा भीषण हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं।

Gujarat | Six people including four women killed, eight injured after passenger vehicle rams into parked truck near Radhanpur in Patan distt.

गुजरात के पाटन में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। पाटन जिले में बुधवार दोपहर एक जीप ने खड़े ट्रक को पीछे से भीषण टक्कर मार दी, जिसमें चार महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 8 अन्य घायल के घायल होने की खबर है।

हादसा पाटन के राधनपुर वाराही हाईवे रोड पर हुआ। खबर के अनुसार सवारियों से भरी जीप का टायर फट गया, जिसके बाद जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।

टायर फटने के बाद हुआ हादसा

पुलिस उपाधीक्षक केके पंड्या ने कहा कि हादसा उस वक्त राधनपुर के पास हुआ, जब करीब 15 यात्रियों को ले जा रही जीप के चालक ने टायर फटने के बाद गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। जीप वाराही गांव की ओर जा रही थी।

मृतकों की पहचान…

  • संजूभाई फुलवाड़ी (50),
  • दुदाभाई राठौड़ (50),
  • राधाबेन परमार (35),
  • काजल परमार (59),
  • अमृता वंजारा (15) और
  • पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है।

सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन बचाव अभियान शुरू कर दिया, जिसके बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों को राधनपुर और पाटन के विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वंदे भारत फिर सुर्खी में अब यात्री को परोसे गए धूल भरे कॉर्नफ्लेक्स

Mumbai | Vande Bharat Express: Passenger served 'dusty cornflakes
Mumbai | Vande Bharat Express: Passenger served 'dusty cornflakes

You May Like

error: Content is protected !!