#हादसा | गुजरात के पाटन में दोपहर को बड़ा भीषण हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं।
Gujarat | Six people including four women killed, eight injured after passenger vehicle rams into parked truck near Radhanpur in Patan distt.
गुजरात के पाटन में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। पाटन जिले में बुधवार दोपहर एक जीप ने खड़े ट्रक को पीछे से भीषण टक्कर मार दी, जिसमें चार महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 8 अन्य घायल के घायल होने की खबर है।
हादसा पाटन के राधनपुर वाराही हाईवे रोड पर हुआ। खबर के अनुसार सवारियों से भरी जीप का टायर फट गया, जिसके बाद जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।
टायर फटने के बाद हुआ हादसा
पुलिस उपाधीक्षक केके पंड्या ने कहा कि हादसा उस वक्त राधनपुर के पास हुआ, जब करीब 15 यात्रियों को ले जा रही जीप के चालक ने टायर फटने के बाद गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। जीप वाराही गांव की ओर जा रही थी।
मृतकों की पहचान…
- संजूभाई फुलवाड़ी (50),
- दुदाभाई राठौड़ (50),
- राधाबेन परमार (35),
- काजल परमार (59),
- अमृता वंजारा (15) और
- पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है।
सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन बचाव अभियान शुरू कर दिया, जिसके बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों को राधनपुर और पाटन के विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया है।