
हरिद्वार में एक घर में ब्लास्ट होने से परिवार के पांच लोग घायल हो गए।
5 members of a family were injured in a blast in a house in Haridwar.
हरिद्वार के आर्य नगर (गाजीवाली) गांव के एक घर में जोरदार ब्लास्ट से सनसनी फैल गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है, ताकि धमाके के कारणों का पता लगाया जा सके। घायल हुए एक ही परिवार के पांच लोग है, जिसमें से चार बच्चे और एक महिला है। महिला पिंकी (40) खुशी (17), आकांक्षा (15), सृष्टि (13), शौर्य (10) शामिल हैं। विस्फोट के कारणों की फोरेंसिक जांच चल रही है ।