उप्र के प्रयागराज में बिजली के पोल से टकराई श्रद्धालुओं की तेज़ रफ़्तार कार, 5 लोगों की मौत, 5 घायल

MediaIndiaLive

5 killed & 5 injured after car collides with electric pole in UP’s Prayagraj

5 killed & 5 injured after car collides with electric pole in UP's Prayagraj
5 killed & 5 injured after car collides with electric pole in UP’s Prayagraj

इस हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कार के अलग-अलग हिस्से सड़कों पर बिखर गए. पुलिस हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटा रही है.

5 killed & 5 injured after car collides with electric pole in UP’s Prayagraj

Prayagraj, UP| 5 dead & 5 injured after their car heading towards Vindhyachal collided with electric pole on highway near Handia. Injured sent to hospital & post-mortem of dead being done. Police & admn extending all kinds of help to affected families: A Agrawal, Addl SP Gangapar

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा हंडिया टोल प्लाजा के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वालों में से एक बच्चा और चार महिलाएं हैं. ये लोग कानपुर से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी कार अनियंत्रित हो गई और बिजली पोल में टक्कर मार दी. प्रयागराज पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह साढ़े छह बजे हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मृतकों में रेखा, रमेश, कृष्णा देवी , कविता और कुमारी ओजस के नाम शामिल हैं. वहीं, हादसे में घायलों के नाम उमेश , प्रिया , ऋषभ और ड्राइवर इरशाद हैं. घायलों का इलाज पास के अस्पताल में हो रहा है. मृतकों के परिजनों को सूचना भेजने की कवायद हो रही है. वहीं, इस हादसे पर मुख्य मंत्री आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने घायल लोगों का अस्पताल में समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

इस हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कार के अलग-अलग हिस्से सड़कों पर बिखर गए. जानकारी के मुताबिक, कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है. पुलिस हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटा रही है. जिले के डीएम और एसपी ने कहा है कि प्रशासन की ओर से घायलों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन को चला रहा था या कार के अंदर कोई तकनीकी खामी थी. पुलिस ने कहा है कि घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी सेहत में सुधार आने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI का बड़ा फैसला, महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को मिलेगी समान मैच फीस

BCCI announces the implementation of pay equity policy for contracted Indian women cricketers. The match fee for both Men and Women Cricketers will be the same.
BCCI announces the implementation of pay equity policy for contracted Indian women cricketers. The match fee for both Men and Women Cricketers will be the same.

You May Like

error: Content is protected !!