#हादसा | हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
4 killed, several injured in collision between bus and tractor-trolley in Madhya Pradesh’s Shajapur
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक भीषण हादसे की खबर है। खबरों के मुताबिक, बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हुई है। हादसा इतना भीषण था कि इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए उज्जैन में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि यात्री स्लीपर बस अहमदाबाद की ओर जा रही थी। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।