अजमेर: डिग्गी मार्केट में होटल में लगी भीषण आग, 4 की मौत

admin
4 killed, in Ajmer hotel fire; female firefighter among injured
4 killed, in Ajmer hotel fire; female firefighter among injured

अजमेर शहर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. शहर के डिग्गी बाजार इलाके में स्थित एक होटल में लगी भीषण आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और कई नागरिक घायल बताए जा रहे हैं.

4 killed, in Ajmer hotel fire; female firefighter among injured

अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई। होटल में ठहरे जायरीन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक लपटें पूरी इमारत को निगल चुकी थीं। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला। चीख-पुकार, जान बचाने की जद्दोजहद और हर तरफ मची अफरा-तफरी में लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने की कोशिशें भी कीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसी फटने के बाद लगी आग थोड़ी ही देर में ऊपर की मंजिलों तक जा पहुंची। इसी बीच आग में फंसी एक मां ने बचने का कोई रास्ता नहीं दिखने पर अपने डेढ़ साल के मासूम को खिड़की से नीचे फेंक दिया। हालांकि नीचे खड़े लोगों ने किसी तरह बच्चे को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई लेकिन वह मामूली तौर पर झुलस गया। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मासूम सहित 5 लोग झुलस गए हैं। घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

तंग गलियों में स्थित इस पांच मंजिला होटल तक दमकल की गाड़ियां भी समय पर नहीं पहुंच पाईं और आधे घंटे की देरी से पहुंचीं। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी धुएं और गर्मी की वजह से बेहोश हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इस हादसे ने एक बार फिर होटल सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि नाज होटल में न तो पर्याप्त अग्निशमन यंत्र थे, न ही कोई इमरजेंसी प्लान

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली से UP-बिहार तक आंधी-बारिश का लेकर येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में 6 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। Yellow alert issued for storm and rain from Delhi to UP-Bihar दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री […]
IMD Issues 'Orange Alert' In Uttarakhand Amid Chardham Yatra; Warns Of Rain, Hailstorms And Strong Winds

You May Like

error: Content is protected !!