पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय SOPs करेगा तैयार, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सरकार का फैसला

MediaIndiaLive 2

The Ministry of Home Affairs will prepare SOPs for the safety and security of journalists

The Ministry of Home Affairs will prepare SOPs for the safety and security of journalists
The Ministry of Home Affairs will prepare SOPs for the safety and security of journalists

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय एसओपी करेगा तैयार, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सरकार ने लिया फैसला

The Ministry of Home Affairs will prepare SOPs for the safety and security of journalists. The step is being taken after three assailants posing as journalists killed gangster turned politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf in UP’s Prayagraj last night

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय एसओपी तैयार करेगा। यूपी के प्रयागराज में बीती रात गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पत्रकारों के भेष में आए तीन हमलावरों ने हत्या कर दी, जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय (MHA) एसओपी तैयार करेगा। प्रयागराज में पत्रकार बनकर आए तीन लोगों द्वारा अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद यह कदम उठाने का फैसला किया गया है।

पत्रकार के भेष में आए थे हमलावर

बता दें कि, माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। तीन हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी और अशरफ के भी सिर में गोली लगी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर के गले में आइडी कार्ड लटका हुआ था और वह कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरो ने धार्मिक नारे लगाए। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य है।

अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर

इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था। इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था।एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था। असद पर पांच लाख का इनाम था। Asad और शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश Bull Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद की गई थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

2 thoughts on “पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय SOPs करेगा तैयार, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सरकार का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतीक-अशरफ के हत्यारों का खुलासा! 'बड़ा माफिया बनना है', पुलिस का दावा

Those who killed Atiq-Ashraf 'Have to become a big mafia', police
Those who killed Atiq-Ashraf 'Have to become a big mafia', police

You May Like

error: Content is protected !!