छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में टॉप कमांडर सहित 29 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

admin

29 Naxalites killed in encounter with security personnel in Chhattisgarh’s Kanker

मंगलवार को सुरक्षा बलों को मांड इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। उसी आधार पर सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हुई और इसमें 29 नक्सली मारे गए। साथ ही तीन पुलिस जवान भी घायल हुए हैं।

29 Naxalites killed in encounter with security personnel in Chhattisgarh’s Kanker

छत्तीसगढ़ के कांकेर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार की दोपहर के बाद कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 29 नक्सली मारे गए हैं। बीएसएफ ने अब तक 29 नक्सलियों के शव बरामद किये हैं।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी. ने संवाददाताओं को बताया कि छोटा बेठिया थाना क्षेत्र के मांड इलाके में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए हैं। साथ ही कई एके 47 और मशीन गन सहित बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बताया गया है कि मंगलवार को सुरक्षा बलों को मांड इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसी आधार पर सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हुई और इसमें 29 नक्सली मारे गए। साथ ही तीन पुलिस जवान भी घायल हुए हैं।

राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया गया है। मैं सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई देना चाहता हूं। हम सभी सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमें मार्गदर्शन दे रहे हैं। जो भी जरूरी होगा वो किया जाएगा…कोई ढिलाई नहीं होगी…आने वाले समय में नक्सल मुक्त बस्तर के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सरकार बातचीत के लिए तैयार है। बातचीत और चर्चा से समाधान निकलना चाहिए और बस्तर में शांति होनी चाहिए।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र में पहले चरण के चुनाव से पहले राजपूतों ने BJP को दिया बड़ा झटका, कई सीटों पर पार्टी के बहिष्कार का ऐलान

Rajput mahapanchayat calls for ‘boycott’ of BJP leaders, Muzaffarnagar
Rajput mahapanchayat calls for ‘boycott’ of BJP leaders, Muzaffarnagar

You May Like

error: Content is protected !!