पंजाब: लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत

MediaIndiaLive 1

11 people died due to poisonous gas leaking in Ludhiana, Punjab

11 people died due to poisonous gas leaking in Ludhiana, Punjab
11 people died due to poisonous gas leaking in Ludhiana, Punjab

लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने से हड़कंप मच गया है। 11 लोगों की मौत की खबर है। कई लोग बेहोश हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

11 people died due to poisonous gas leaking in Ludhiana, Punjab, many fainted, admitted to hospital

पंजाब के लुधियाना के गियासपुरा इलाके में जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप मच गया है। गैस रिवास से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। 10 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बचाव दल को मौके पर बुलाया गया है। डॉक्टरों और एंबुलेंस की एक टीम को भी बुलाया गया है।”

एसडीएम लुधियाना वेस्ट स्वाति ने कहा, “निश्चित रूप से यह एक गैस रिसाव का मामला है। एनडीआरएफ की टीम लोगों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 11 बीमार हैं।”

गैस रिसाव पर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, “लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, सरकार और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। हर संभव मदद की जा रही है।”

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहरीली गैस पास की ही फैक्ट्री से लीक हुई है। अचानक गैस लीक होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोग भागकर फैक्ट्री से दूर पहुंच गए हैं।

एक व्यक्ति ने बताया कि मेरे चाचा की यहां आरती क्लीनिक नाम से शॉप है। उनका पूरा परिवार बेहोश हो गया है। दो लोगों का शव घर में पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि बॉडी पूरी तरह से नीली पड़ गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र निकाय चुनाव में BJP ने खेला मुस्लिम कार्ड, आखिर क्यों 391 मुसलमानों को दिया टिकट?

UP Municipal Elections | Why did the ruling BJP, famous for 'Sitmagri', give full tickets to Muslims?
UP Municipal Elections | Why did the ruling BJP, famous for 'Sitmagri', give full tickets to Muslims?
error: Content is protected !!