जो 1990 में आतंकियों से नहीं डरे वे 2022 में हारे! कश्मीर में दहशत, टारगेट किलिंग से कश्मीरी पंडितों के शोपियां में 10 परिवार गांव छोड़कर भागे, पलायन जारी

MediaIndiaLive

10 Kashmiri Pandit families leave their village in Shopian days after killing of community member by terrorists

10 Kashmiri Pandit families leave their village in Shopian days after killing of community member by terrorists
10 Kashmiri Pandit families leave their village in Shopian days after killing of community member by terrorists

चौधरीगुंड गांव के एक व्यक्ति का कहना है कि ने कहा, ‘‘35 से 40 कश्मीरी पंडितों वाले दस परिवार डर के कारण हमारे गांव से बाहर चले गए हैं।’ ’उन्होंने कहना है कि गांव अब खाली हो गया है।

10 Kashmiri Pandit families leave their village in Shopian days after killing of community member by terrorists

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा टारगेट किलिंग से लोग दहशत में हैं। हाल ही हुई कई टारगेट हत्याओं के बाद 10 कश्मीरी पंडित परिवार डर के कारण शोपियां जिले में स्थित अपना गांव को छोड़ दिया है।

चौधरीगुंड गांव के लोगों ने कहा कि हाल के आतंकवादी हमलों ने उन पंडितों के बीच एक प्रकार का भय पैदा कर दिया है, जो 1990 के दशक में आतंकवाद के सबसे कठिन दौर में भी कश्मीर में रहते थे और उन्होंने अपना घर नहीं छोड़ा था।

चौधरीगुंड गांव के एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘35 से 40 कश्मीरी पंडितों वाले दस परिवार डर के कारण हमारे गांव से बाहर चले गए हैं।’ ’उन्होंने कहना है कि गांव अब खाली हो गया है। एक दूसरे गांव वाले ने कहा कि ‘‘हमारे लिए कश्मीर घाटी में रहने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है। हम हत्याओं के कारण डर में जी रहे हैं। हमारे लिए कोई सुरक्षा नहीं है।’’

गौरतलब है कि कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की 15 अक्टूबर को शोपियां जिले के चौधरीगुंड गांव में उनके पुश्तैनी घर के बाहर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा 18 अक्टूबर को शोपियां में अपने किराए के घर में सो रहे मोनीश कुमार और राम सागर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में मारे गए थे।

साल 2020 से अब तक 7 कश्मीरी पंडितों की हत्या

आतंकियों की ओर से लगातार निशाने पर कश्मीरी पंडितों की अगर बात करें तो साल 2020 के बाद से सात हत्याएं हो चुकी हैं। इसी महीने आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट की हत्या कर दी थी। इससे पहले आतंकियों ने बडगाम जिले की चदूरा तहसील कार्यालय में 35 साल के क्लर्क राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शर्मनाक | अपनी ही 9 वर्षीय मासूम से बाप ने किया बलात्कार

Embarrassing | 9-year-old innocent was raped by her own wicked father, Chattisgarh
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

You May Like

error: Content is protected !!