Zoom की वेबसाइट पर पोस्ट एक ब्लॉग के जरिए कंपनी के CEO ने छंटनी की जानकारी दी है। CEO एरिक युआन (Eric Yuan) ने ब्लॉग में लिखा है कि महामारी के बाद पूरी दुनिया एडजस्ट होने की कोशिश कर रही है। कंपनी को भी ग्लोबल इकोनॉमी की अनिश्चितताओं और कस्टमर्स पर मंदी के असर से निपटना होगा
Zoom will run ‘scissors’ on the jobs of 1300 people, CEO announced to take 98% less salary
दुनियाभर में मंदी की वजह से कई कंपनियां अपने एम्प्लॉइज को जॉब से निकाल रही हैं। इन्फोसिस, गूगल के बाद जूम भी 15 फीसदी वर्कफोर्स यानी 1500 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में है। जूम में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी खतरे में हैं। जूम अपने कर्मचारियों को निकालने की पूरी तैयारी में है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ एरिक युआन ने दी है। एरिक युआन ने ब्लॉग में लिखा- वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनियमितता और ग्राहकों के इस पर असर के चलते हमें कड़े लेकिन कदम उठाने पड़ रहे हैं।
सीईओ ने कंपनी की वेबसाइट के ब्लॉग पर ये लिखा-
सीईओ एरिक युआन ने कंपनी की वेबसाइट पर एक ब्लॉग पर लिखा- कोविड के टाइम जब पूरी दुनिया अपने घरों में थी, तब लोगों ने जूम की सर्विस का खूब यूज किया। कोरोना के 24 महीनों के दौरान वर्क फ्रॉम होम की वजह से यूज की सर्विसेज इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 3 गुना तक की बढ़ोतरी हुई। लेकिन कोविड के बाद दुनियाभर में अनिश्चितताओं का दौर है। ऐसे में बहुत सी कंपनी इस नए माहौल में खुद को ढालने करने की कोशिश कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बदलती परिस्थितियों के साथ ही हम अपने कस्टमर्स को बेहतर सर्विस देने की कोशिश कर रहे हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनियमितता और ग्राहकों के इस पर असर के चलते हमें कड़े लेकिन कदम उठाने पड़ रहे हैं।
CEO ने किया 98% कम सैलरी लेने का ऐलान
बता दें कि जूम जिन कर्मचारियों को निकाल रही है, उन्हें चार महीने की सैलरी और हेल्थ कवरेज देने की बात कही गई है। कंपनी के सीईओ एरिक युआन ने भी आने वाले वित्तीय साल में अपनी सैलरी में 98 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है। साथ ही 2023 का कॉरपोरेट बोनस भी ना लेने की बात कही है।