Zombie Virus | रूस में वैज्ञानिकों ने 48,500 साल पुराने जॉम्बी वायरस को फिर से जीवित किया – एक और महामारी की आशंका!

MediaIndiaLive 2

Zombie Virus | 48,500-year-old zombie virus revived by scientists in Russia

Zombie Virus | 48,500-year-old zombie virus revived by scientists in Russia
Zombie Virus | 48,500-year-old zombie virus revived by scientists in Russia

यूरोप के शोधकर्ता रूस के साइबेरिया क्षेत्र से जुटाए गए परमाफ्रॉस्ट के पुराने सैंपलों की जांच कर रहे थे. इसमें उन्होंने 13 नए पैथोजेंस को फिर से जीवित करके उनका वर्गीकरण जॉम्बी वायरस के रूप में किया.

Zombie Virus | 48,500-year-old zombie virus revived by scientists in Russia

वायरस पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने बर्फ के नीचे जमे हुए कई वायरसों को खोजा है. इनमें एक वो वायरस भी है, जो 48,500 साल पहले बर्फ के नीचे दब गया था. उसे बर्फ से जमी झील के नीचे से खोजा गया है. इन वैज्ञानिकों ने इसके अलावा करीब 24 वायरस को और खोजा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि पुराने परमाफ्रॉस्ट जलवायु परिवर्तन के कारण इंसानों के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं.

दरअसल, यूरोप के शोधकर्ता रूस के साइबेरिया क्षेत्र से जुटाए गए परमाफ्रॉस्ट के पुराने सैंपलों की जांच कर रहे थे. इसमें उन्होंने 13 नए पैथोजेंस को फिर से जीवित करके उनका वर्गीकरण जॉम्बी वायरस के रूप में किया. वैज्ञानिकों ने पाया कि ये सभी वायरस अब भी संक्रामक हैं, जबकि कई सदियों तक ये बर्फ के नीचे दबे हुए थे.

ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण परमाफ्रॉस्ट बन सकता है खतरा

वैज्ञानिकों ने यह भी दावा किया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण परमाफ्रॉस्ट के नीचे दबी मीथेन जैसी ग्रीनहाउस गैस वातावरण में निकल सकती हैं. इससे इंसानों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है. रूस, जर्मनी और फ्रांस के शोधकर्ताओं ने इन वायरसों को दुनिया के लिए खतरा बताया है. उनका कहना है कि वायरसों को फिर से जीवित करने की वजह से वे जानवरों और इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं. ऐसे में ये इंसानों और दुनिया के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. वैज्ञानिकों ने कहा है कि जब ये वायरस वातावरण में मिलेंगे तो यह कितने संक्रामक हो सकते हैं या फिर यह किस तरह से और किस स्तर तक इंसानों और जानवरों को संक्रमित कर सकते हैं, इसका अनुमान अब तक नहीं लगाया जा सका है.

शोध को खतरे के रूप में देखा जाना चाहिए

इन वायरसों पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि उनकी जांच के नतीजों और उनके काम को खतरे के रूप में देखा जाना चाहिए. उनका कहना है कि इस पर काम होना चाहिए कि कैसे इन वायरसों से बचा जाए. ऐसा इसलिए है क्योंकि दो साल पहले दुनिया में कोरोना वायरस के रूप में बड़ा खतरा सामने आया था. यह अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. चीन जैसे देश इससे अभी भी जूझ रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण फैली कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया में अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में खोजे गए ये नए वायरस दुनिया के लिए खतरा हो सकते हैं.

2 thoughts on “Zombie Virus | रूस में वैज्ञानिकों ने 48,500 साल पुराने जॉम्बी वायरस को फिर से जीवित किया – एक और महामारी की आशंका!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश के बहराइच में ट्रक-बस की टक्कर में 6 की मौत, 15 घायल

6 Killed, 15 Injured In Bus-Truck Collision In UP's Bahraich
6 Killed, 15 Injured In Bus-Truck Collision In UP's Bahraich

You May Like

error: Content is protected !!