वीडियो | अक्षय कुमार के देश कनाडा के PM ट्रूडो पर भड़क उठे चीनी राष्ट्रपति

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | The Cdn Pool cam captured a tough talk between Chinese President Xi & PM Trudeau at the G20 today

#देखें_वीडियो अक्षय कुमार के देश कनाडा के PM ट्रूडो पर भड़क उठे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग

#WATCH_VIDEO | The Cdn Pool cam captured a tough talk between Chinese President Xi & PM Trudeau at the G20 today.

In it, Xi express his displeasure that everything discussed yesterday “has been leaked to the paper(s), that’s not appropriate… & that’s not the way the conversation was conducted”

इंडोनेशिया के बाली शहर में बुधवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कुछ बातचीत हुई। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दोनों के बीच यह बातचीत ‘तीखी नोकझोंक’ जैसी प्रतीत हो रही है। खबरों के मुताबिक जिनपिंग और ट्रूडो के बीच दोनों नेताओं की अनौपचारिक वार्ता की जानकारी के कथित तौर पर ‘लीक’ होने को लेकर बातचीत हो रही थी।

#WATCH_VIDEO | The Cdn Pool cam captured a tough talk between Chinese President Xi & PM Trudeau at the G20 today.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुस्से में नजर आ रहे जिनपिंग ने ट्रूडो से कहा, ‘हमारे बीच जो भी चर्चा हुई, वह सब लीक हो गया, यह ठीक नहीं है।’ मौके पर मौजूद चीनी भाषा के अनुवादक ने जिनपिंग को यह कहते हुए सुना। जवाब देते हुए ट्रूडो ने कहा कि वह ‘स्वतंत्र, खुले और निष्पक्ष संवाद’ में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक साथ काम करना जारी रखेंगे। ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम भविष्य में असहमत होंगे।

हाथ मिलाकर चल दिए दोनों नेता

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह ठीक है लेकिन कुछ शर्तें होनी चाहिए।’ इसके बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और फिर विपरीत दिशाओं में चले गए। जिनपिंग और ट्रूडो के बीच यह बातचीत जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर दोनों के बीच मीटिंग के एक दिन बाद हुई। एक ओर कनाडा ने वार्ता पर एक आधिकारिक बयान जारी किया, वहीं चीन ने इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया।

ट्रूडो के कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया और यूक्रेन पर रूस के हमले पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग ने भी जी20 शिखर सम्मेलन से इतर एक कार्यक्रम में एक-दूसरे से हाथ मिलाया। सीमा गतिरोध को लेकर दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देखें वीडियो | केरल: भक्तों के लिए सबरीमाला मंदिर खोला गया

#WATCH_VIDEO | Devotees throng Sabarimala Temple in Kerala to offer prayers as the temple opened for them today.
#WATCH_VIDEO | Devotees throng Sabarimala Temple in Kerala to offer prayers as the temple opened for them today.

You May Like

error: Content is protected !!