उत्तराखंडः धारचूला पथराव पर पिथौरागढ़ डीएम ने नेपाल के अफसरों के साथ बैठक की, दोनों पक्षों के विशेषज्ञों सहित एक संयुक्त टीम बनाई गई
Uttarakhand | India is constructing a dam on its side on which they (Nepal) had issues. In joint meeting held today, we discussed & resolved those issues. We have also formed a joint team including experts from both sides: Reena Joshi, DM Pithoragarh on Dharchula stone pelting
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी ने धारचूला में पथराव पर कहा कि भारत अपनी तरफ बांध बना रहा है, जिस पर नेपाल को दिक्कत है। आज हुई संयुक्त बैठक में हमने उन मुद्दों पर चर्चा की और उनका समाधान किया। हमने दोनों पक्षों के विशेषज्ञों सहित एक संयुक्त टीम भी बनाई है।